WWE
WWE Smackdown: Bianca Belair हैल इन ए सैल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी इनका सामना,रेसलमेनिया 37 का होगा रीमैच

WWE Smackdown: Bianca Belair हैल इन ए सैल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी इनका सामना,रेसलमेनिया 37 का होगा रीमैच

WWE Smackdown: Bianca Belair हैल इन ए सैल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी इनका सामना,रेसलमेनिया 37 का होगा रीमैच
WWE Smackdown- Bianca Belair हैल इन ए सैल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी इनका सामना,रेसलमेनिया 37 का होगा रीमैच:डबल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से आज स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (Smacdown women championship) मैच की घोषणा की हो गई है। जहां बियांका बेलेर का सामना बेले के साथ होगा। यह रेसलमेनिया 37 (Wrestlemania 37) का रीमैच होगा। […]

WWE Smackdown- Bianca Belair हैल इन ए सैल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी इनका सामना,रेसलमेनिया 37 का होगा रीमैच:डबल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से आज स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (Smacdown women championship) मैच की घोषणा की हो गई है। जहां बियांका बेलेर का सामना बेले के साथ होगा। यह रेसलमेनिया 37 (Wrestlemania 37) का रीमैच होगा। इस मैच की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से आज के स्मैकडाउन के शो पर की गई थी। जहां बियांका ने बेले को चैलेंज किया था और कहा था कि वह उन्हें इस मैच में हराएंगी। जिससे वह उन पर कभी न हंस सके।

आपको बता दें कि बियांका का आज के स्मैकडाउन के शो पर एक सेगमेंट हुआ था। जहां बियांका इस बात से खुश थी कि बेले हमेशा उस पर हंसती है। उसने इस बात को कहते हुए कि बेली उनके साथ माइंड गेम खेल रही है।

बियांका ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस तरह की चीजों का सामना किया है क्योंकि वह मजबूत, मांसल और हर किसी से बेहतर थी, और यही कारण है कि उन्होंने जीवन भर चैंपियनशिप के बाद चैंपियनशिप जीती।

बियांका ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी मजाक नहीं उड़ाया और बेली जो कर रही है वह सरासर अनादर है। वह बेली को हेल इन ए सेल पे-पर-व्यू में एक चैंपियनशिप बाउट के लिए चुनौती देंगी।

इसके बाद बेली सैटेलाइट के जरिए लाइव आईं उन्होंने कहा कि वह जीवन भर बियांका जैसे लोगों पर हंसती रही है। उन्होंने बियांका की चुनौती को स्वीकार कर लिया और कहा कि जब वह बियांका को हेल इन ए सेल में हराएंगी तो वह केवल इसी तरह से हंसेगी। जिसके बाद थंडरडोम के सभी टेलीविजन में बेली हंसती हुई नजर आती हैं। यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इन दोनों के बीच की फ्यूड बढ़ती ही जा रही हैं। जहां दोनों महिलाएं एक दूसरे से खूद को बेहतर साबित करने में लगी हुई हैं।

WWE

Editors pick