Cricket
T20 World Cup के बीच उमर अकमल ने आजम खान पर कसा ताना? फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘अभी मैं भी फिट हूं’

T20 World Cup के बीच उमर अकमल ने आजम खान पर कसा ताना? फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘अभी मैं भी फिट हूं’

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने T20 World Cup के बीच अपनी तस्वीरें शेयर कर फिटनेस दिखाते हुए क्रिप्टिक कैपशन लिखा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का अभी तक का अभियान बेहद खराब रहा है। मुसीबतों से जूझ रही बाबर आजम की टीम लगातार मैच हार रही है। इस बीच, पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने एब्स दिखाते हुए फोटो शेयर की है और बताया कि ‘अभी मैं फिट हूं।’

अकमल ने क्रिप्टिक कैप्शन के साथ शेयर किया फोटो

पाकिस्तान के दाहिने हाथ के बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था और इसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। अकमल ने ट्वीट करते हुए फोटो पोस्ट किया और अबने एब्स दिखाए। उन्होंने कैपशन में लिखा, “कृप्या ध्यान दें, ये उनके लिए ह जो सोचत हैं मैं फिट नहीं हूं।”

उधर, पाकिस्तान की टीम अधिक वजन वाले आजम खान को टीम में चुनने के लिए भी आलोचनाओं का सामना कर रही है। इसी बीच, उमर अकमल का यह पोस्ट करना एक तंज की तरह काम कर रहा है।

यह भी देखेंः  ‘भारत ने खराब खेलकर हम पर अहसान किया’, पूर्व PCB चीफ रमीज रजा ने पाकिस्तान की हार के बाद कसा तंज

यह भी देखेंः Harbhajan Singh ने सिद्धू पर लुटाए नोट, IND vs PAK मैच में जीत का इस तरह मनाया जश्न-WATCH

फिटनेस टेस्ट के चलते ही अकमल पर लगा था बैन

34 वर्षीय खिलाड़ी उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बैन लगा दिया गया था। अकमल ने 2020 में एक फिटनेस टेस्ट के दौरान एक फिटनेस ट्रेनर से पूछा था, “फैट कहां है” और इसी के चलते उन्होंने खुद को मुसीबत में फंसा लिया था

Editors pick