Cricket
‘वह बेस्ट हैं’, गौतम गंभीर को क्यों होना चाहिए भारत का कोच? पाक दिग्गज ने बताया कारण

‘वह बेस्ट हैं’, गौतम गंभीर को क्यों होना चाहिए भारत का कोच? पाक दिग्गज ने बताया कारण

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि गौतम गंभीर भारतीय मुख्य कोच के लिए सर्वश्रेष्ठ दावेदार हैं।

बीसीसीआई इन दिनों भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश जोरों से कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। मुख्य कोच के लिए कुछ नाम चर्चाओं में चल रहे हैं। जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि गंभीर की पास कुछ खूबियां ऐसी हैं, जो वह भारतीय टीम में ला सकते हैं।

वह टीम में अक्रामकता लाएंगे

वसीम अकरम का मानना है कि गंभीर अक्रामक हैं और वह टीम में भी यह अक्रामकता ला सकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, “गंभीर (भारत के कोच के लिए) बेस्ट कैंडिडेट हैं। अब ये निर्भर करता है कि वो इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं करते।”

उन्होंने कहा, “गंभीर बहुत साधारण और सुलझे हुए इंसान हैं। लेकिन वह साफ बात करते हैं और सामने बात करते हैं, जो हमारे कल्चर में नहीं है। इसीलिए उन्हें सब पसंद करते हैं। ठीक है, वह कभी-कभी अक्रामक इंसान हैं। यह अक्रामकता वह टीम में भी लाएंगे। यह निर्भर करता है कि वह इसे स्वीकार करते हैं या नहीं।”

यह भी देखेंः हेड कोच चुनने में MS Dhoni करेंगे BCCI की मदद? बोर्ड खटखटाएगा पूर्व कप्तान का दरवाजा

यह भी देखेंः पाकिस्तान टीम संग जुड़ेंगे विव रिचर्ड्स? T20 World Cup से पहले PCB मनाने में जुटा

भारत के पास है काफी अनुभव

वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पास कोचिंग के लिए काफी अनुभव है। उन्होंने गंभीर के अलावा दो नाम और भी सुझाए हैं। वसीम का मानना है कि जीटी के मुख्य कोच आशीष नेहरा और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय हेड कोच के लिए अच्छे दावेदार हैं।

Editors pick