Cricket
IND vs ENG 4th Test: रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन खड़ा किया 302/7 का स्कोर

IND vs ENG 4th Test: रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन खड़ा किया 302/7 का स्कोर

IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights
IND vs ENG 4th Test मैच के पहले दिन जो रूट ने अपनी लय हासिल कर ली है। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 302/7 का स्कोर बना लिया।

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन इंग्लैंड ने शुरूआत सेशन में भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष किया। डेब्यू कर रहे पेसर आकाश दीप ने पहले सेशन में जोरदार प्रहार किया, लेकिन अंत तक जो रूट ने पारी को संभाला और अपना 31वां टेस्ट शतक जड़ दिया। जिसके चलते इंग्लैंड ने 302/7 का स्कोर बना लिया है।

आकाश दीप का ड्रीम डेब्यू, इंग्लैंड का शीर्ष क्रम बिखेरा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारी की शुरूआत में ही बुमराह की जगह लाए गए आकाश दीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खौफ में डाल दिया। शीर्ष तीन बल्लेबाज जैक क्रॉली (42), बेन डकेट (11) और ओली पोप (0) को पहले सत्र में ही पवेलियन लौटा दिया।

आकाश ने क्रॉली को उस समय बोल्ड किया, जब वह अपने अर्धशतक की ओर थे। इसके बाद कप्तान ने स्पिनरों को कमान दी और अश्विन व जउेजा की जोड़ी ने क्रमशः बेयरस्टो (38) और स्टोक्स (3) को चलता किया। उधर, एक छोर से रूट ने कब्जा जमाए रखा।

रूट ने जड़ा शतक, गिरती पारी को संभाला

इंग्लैंड का स्कोर लगातार गिरते विकेटों के चलते 112/5 हो गया था। इसके बाद जो रूट ने जिम्मा संभाला। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना 10वां शतक पूरा किया। पहले दिन के आखिर तक रूट ने 226 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत 106 रन पूरे कर लिए।

यह भी देखेंः ‘बैजबॉल’ को छोड़ स्वभाविक खेल में लौटे रूट, जड़ा अर्धशतक, विशेषज्ञों ने दी प्रतिक्रियाएं

यह भी देखेंः ‘आपने कष्ट सहन किए, मेहनत की’ आकाश को कैप पहनाते हुए द्रविड़ ने दिया इमोशनल मैसेज-WATCH

यह भी देखेंः खतरे में ईशान और अय्यर का कांट्रेक्ट? रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर BCCI ले सकता है एक्शन

इसके अलावा बेन फोक्स ने भी 47 रन बनाए। दिन के आखिरी तक ऑली रॉबिनसन (31) और जो रूट (106) क्रीज पर डटे रहे।

जबकि, भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाश दीप ने 3 विकेट चटकाए। जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

Editors pick