Cricket
IND vs ENG 4th Test के लिए रांची रवाना हुईं भारत और इंग्लैंड टीम, देखें

IND vs ENG 4th Test के लिए रांची रवाना हुईं भारत और इंग्लैंड टीम, देखें

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा।

IND vs ENG 4th Test Ranchi: भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अब, चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स की टीमें रांची के लिए रवाना हो गई हैं।

भारत ने राजकोट में हुए टेस्ट मैच में 434 रनों की बढ़ी जीत दर्ज की, जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अब इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करने के लिए आगामी दोनों टेस्ट जीतने होंगे। इसके चलते सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है।

भारतीय गेंदबाज आक्रमण ने बैजबॉल को किया परेशान

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इन दिनों कमाल की फॉर्म में नजर आ रहा है। जहां, एक ओर भारतीय बल्लेबाजों ने राजकोट में जमकर रन बरसाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाजी विभाग ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया और बैजबॉल टीम को पूरी तरह से ढेर कर दिया। तेज गेंदबाजों के अलावा रवि अश्विन और जडेजा ने भी स्पिन में अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी देखेंः ‘गंभीर से लड़ाई नहीं होती तो KKR के लिए और खेलता’ मनोज तिवारी ने किया खुलासा

यह भी देखेंः T20 World Cup से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे हारिस राऊफ का शाहीन अफरीदी ने किया बचाव

शुक्रवार से रांची के जेएससीए स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच शुरू होगा। इसमें दोनों टीमें एक महत्वपूर्ण जीत के लिए संघर्ष करेंगी। भारत अगर इस मैच में भी जीत की लय बरकरार रखता है, तो रोहित शर्मा की टीम इस सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

Editors pick