Cricket
‘स्टोक्स-अंपायर का रिश्ता पुराना’ अंपायर कॉल पर गिरे भारतीय विकेट, फैंस ने दिए रिएक्शन

‘स्टोक्स-अंपायर का रिश्ता पुराना’ अंपायर कॉल पर गिरे भारतीय विकेट, फैंस ने दिए रिएक्शन

IND vs ENG 4th Test के दूसरे दिन अंपायर कॉल के चलते लगातार भारतीय विकेट गिरे। जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर नाराज नजर आए।

IND vs ENG Umpires Call: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। मेहमान टीम ने जो रूट के शतक की बदौलत पहली पारी में 353 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारतीय टीम 161 रनों ही 5 विकेट गंवा दिए, जिससे मेजबान टीम मुश्किलों में पड़ गई है। अब, इसके पीछे फैंस ने अंपायरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, भारत के तीन विकेटों का पतन अंपायर कॉल की वजह से हुआ। शुभमन गिल और रजत पाटीदार अंपायर कॉल के चलते ही पवेलियन लौट गए। इस बीच सबसे दुर्भाग्यपूर्ण आउट गिल का रहा, जो 38 रनों पर खेल रहे थे। शुभमन अपनी इस पारी में लय में नजर आ रहे थे, लेकिन शोएब बाशिर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए।

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी कुछ इसी तरह पवेलियन लौटे। अंपायर कॉल के चलते अश्विन के रूप में भारत का 177 रनों पर सातवां विकेट गिरा।

यह भी देखेंः अंग्रेजों ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, फैंस बोले बेन स्टोक्स की टीम को ‘चीटर’

यह भी देखेंः Yashasvi Jaiswal की ऐतिहासिक पारी, गुरु द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचे

यह भी देखेंः सचिन तेंदुलकर से मिलकर रोने लगे दिव्यांग क्रिकेटर, सचिन ने दिया खास तोहफा: Video

इसके बाद ही अंपायर्स कॉल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी।

Editors pick