Cricket
Shubman Gill ने धोनी के बारे में कहा, “फर्क नहीं पड़ता वह रांची में या…”

Shubman Gill ने धोनी के बारे में कहा, “फर्क नहीं पड़ता वह रांची में या…”

Shubman Gill & MS Dhoni
Shubman Gill About MS Dhoni: भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट एमएस धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा। गिल से इसको लेकर प्रेस में सवाल किया गया।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट रांची के JSCA International। Stadium Complex में खेला जाएगा। मंगलवार को शहर में पहुंची टीम इंडिया बुधवार को स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंची, इससे पहले Shubman Gill प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे। उनसे इस दौरान एमएस धोनी को लेकर सवाल करना लाजमी था, क्योंकि धोनी रांची के हैं और यहां कई बार पहले टीमें खेली तो उन्हें माही से मिलने का मौका मिला।

युवा खिलाड़ियों की मुलाक़ात अगर एमएस धोनी से होती है तो ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दौरान माही उन्हें टिप्स वगैरह देते हैं। हालांकि युवा प्लेयर्स को IPL के दौरान उनसे मिलने का मौका मिल जाता है, माही अभी आईपीएल में खेलते हैं। धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, वह किसी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेलत।

प्रेस कांफ्रेंस में Shubman Gill से यहां धोनी के बगैर खेलने और टीम उनको यहां कितना मिस करेगी? को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब में कहा, “रांची में ही नहीं, हम चाहें भारत में कहीं भी खेलें, हर जगह हर कोई उन्हें मिस करता है।”

यह भी देखेंPSL 9: सट्टेबाजों से खिलाड़ियों को बचाने के लिए PCB के छूट रहे पसीने, 2 भारतीयों से बचने का कहा

विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, उनके करियर में पहली बार है जब वह भारत में किसी पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जिसे मजूरी मिल गई थी। हालांकि इसका कारण पहले पता नहीं था, बीते मंगलवार को कोहली ने इसके पीछे का कारण का खुलासा करते हुए बताया कि वह दूसरी बार पिता बने हैं।

यह भी देखेंरांची में अश्विन लगा सकते हैं विकेटों की सेंचुरी, रोहित शर्मा की नजरें इस रिकॉर्ड पर

Shubman Gill ने विराट कोहली की गैरमौजदगी को लेकर कहा कि, “विराट कोहली की अनुपस्थिति टीम को प्रभावित करती है लेकिन जिन खिलाड़ियों को उनकी अनुपस्थिति में मौका मिला है उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Editors pick