Cricket
सालाना 75 लाख रुपए कमाएंगे रणजी खिलाड़ी? मैच फीस बढ़ा सकता है BCCI: रिपोर्ट

सालाना 75 लाख रुपए कमाएंगे रणजी खिलाड़ी? मैच फीस बढ़ा सकता है BCCI: रिपोर्ट

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी औ टेस्ट मैचों की फीस को बढ़ाने की ओर कदम उठाने जा रहा है। बोर्ड रणजी की फीस को तीन गुना तक बढ़ा सकता है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि बीसीसीआई रेड बॉल मैचों की फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है, ताकि शीर्ष खिलाड़ी टूर्नामेंट में ज्यादा हिस्सा लें। अब, ताजा रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड यह कदम उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई रणजी की फीस को आईपीएल की औसत सैलरी के बराबर तक कर सकता है।

हाल ही में बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधों की लिस्ट का ऐलान कर दिया। लेकिन बोर्ड ने किसी भी ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलने वाली धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। टाईम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों ने बताया है कि बोर्ड को घरेलू क्रिकेट और टेस्ट दोनों के लिए खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं, जो औसत आईपीएल कांट्रेक्ट के बराबर हैं।

तीन गुना तक बढ़ाई जाएगी मैच फीस

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई को बताया, “बोर्ड ने भारतीय टीम प्रबंधन से सिफारिशें मांगी हैं। वे खेल के सबसे लंबे प्रारूप की पवित्रता बनाए रखने के लिए बहुत आक्रामक रुख अपना रहे हैं। यह जरूरी है कि जो खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें आईपीएल क्रिकेट के समान स्तर पर पुरस्कृत किया जाए। इसका मतलब यह होगा कि मौजूदा पारिश्रमिक को कई गुना बढ़ाना होगा।”

यह भी देखेंः WPL: टी20 वर्ल्ड कप के लिस पेसरों का पूल बनाना चाहते हैं महिला टीम के हेड कोच

सूत्र ने बताया, “सिफारिशें टेस्ट मैच और प्रथम श्रेणी फीस को तीन गुना बढ़ाने की तर्ज पर हैं। विचार यह है कि यदि कोई खिलाड़ी पूरी रणजी ट्रॉफी खेलता है, तो उसे लगभग 75 लाख रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए, जो औसत आईपीएल अनुबंध के बराबर है। यह भी सुझाव दिया गया है कि यदि कोई खिलाड़ी एक वर्ष में सभी टेस्ट मैच खेलता है, तो उसे 15 करोड़ रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए जो किसी भी प्रमुख आईपीएल अनुबंध के बराबर है।”

Editors pick