Cricket
IND vs ENG: टर्न होगी रांची की पिच? भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

IND vs ENG: टर्न होगी रांची की पिच? भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने रांची की पिच के बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि यहां विकेट पर दरारें हैं।

IND vs ENG Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में शुरू होना है। इससे पहले यहां की पिच को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही हैं। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने पिच को लेकर एक खुलासा किया है। उनका मानना है कि पिच टर्न जरूर करेगा।

रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ओली पोप ने हाल ही में सवाल खड़े किए थे। स्टोक्स का मानना है कि यहां की पिच काफी आश्चर्यचकित करने वाली है। अब, भारतीय बल्लेबाज कोच ने भी इस बारे में स्वीकार किया है कि पिच पर अभी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। यह कब और कैसे टर्न करेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हे।

राठौर ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पिच पर सवालिया निशान लग जाता है। यह एक सामान्य भारतीय विकेट है। दरारें हैं। यह टर्न करेगा, लेकिन कितना और कब से, ये हम नहीं जानते हैं।”

यह भी देखेंः बेयरस्टो को टीम से बाहर करना चाहते हैं पूर्व इंग्लिश कप्तान, बताया दूसरा विकल्प

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘चौंकाने वाली है पिच’ रांची के विकेट को देखकर हैरान रह गए बेन स्टोक्स

यह भी देखेंः दोबारा निर्मित होगा ओडिशा का ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम, बढ़ेगी दर्शकों की क्षमता

स्टोक्स ने भी किया था दरारों का खुलासा

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच पर दरारें होने की बात कही थी। स्टोक्स ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “चेंजिंग रूम से यह (विकेट) हरा और घास वाला दिखता था, लेकिन फिर आप वहां जाते हैं तो यह अलग दिखता है, बहुत काला और टेढ़ा-मेढ़ा और इसमें काफी दरारें थीं।”

Editors pick