Cricket
KKR को आईपीएल चैंपियन बनने पर मिले 20 करोड़ रुपए, देखिए IPL 2024 की प्राइज मनी और अवार्ड्स लिस्ट

KKR को आईपीएल चैंपियन बनने पर मिले 20 करोड़ रुपए, देखिए IPL 2024 की प्राइज मनी और अवार्ड्स लिस्ट

IPL 2024 Prize Money
KKR ने SRH को IPL 2024 Final में 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। जानिए किसको मिली कितनी राशि।

IPL Prize Money 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को विकेटों से मात दी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 चेन्नई का फाइनल मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। आईपीएल 2024 जीतने वाली KKR टीम मालामाल हो गई है, तो रनर-अप रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पर भी पैसों की बारिश हुई है।

IPL 2024 फाइनल पुरस्कार राशि कितनी है?

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। केकेआर तीसरी बार खिताब जीती है, जबकि एसआरएच की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची लेकिन असफल रही।

यह भी पढ़ें: SRH की फाइनल में हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगी काव्या मारन, वीडियो हुआ वायरल

KKR vs SRH Final में किसे मिला कौनसा अवार्ड

  • परफेक्ट कैच ऑफ द मैच- रमनदीप-एक लाख रुपए।
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
  • गेमचेंजर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
  • पावर प्लेयर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
  • प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क- पांच लाख रुपए और ट्रॉफी

IPL 2024 के अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
  • पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए ट्रॉफी)
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  • ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  • सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
  • क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर-10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  • पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
  • ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
  • पिच एंड ग्राउंड अवार्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख)
  • रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)- 12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
  • विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders )- 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी

Check Out The List Of IPL prize money

WinnerPrize
विजेता20 करोड़
रनर-अप13 करोड़
तीसरा स्थान7 करोड़
चौथा6.5 करोड़
इमर्जिंग प्लेयर20 लाख
ऑरेंज कैप15 लाख
पर्पल कैप 15 लाख
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर12 लाख
पावर प्लेयर ऑफ सीजन15 लाख
सुपर स्ट्राइकर15 लाख
गेम चेंजर ऑफ सीजन12 लाख

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिले इतने करोड़

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश हुई। राजस्थान रॉयल्स तीसरे पायदान पर रही, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे पायदान पर। इन दोनों टीमों की झोली में भी करोड़ों रूपये की इनामी राशि आई। तीसरे पायदान पर रहने वाली संजू सैमसन की टीम को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि आरसीबी को चौथे पायदान पर 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता की पुरस्कार राशि

ऑरेंज कैप जीतने वाले के लिए 15 लाख रुपए का इनाम है। विराट कोहली 15 मैचों में 741 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर बने।

पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले। हर्षल पटेल इस लिस्ट में टॉप पर रहे।

Editors pick