Cricket
मुकेश या आकाश, कौन होगा बुमराह का विकल्प? रांची में क्या होगी भारत की प्लेइंग11

मुकेश या आकाश, कौन होगा बुमराह का विकल्प? रांची में क्या होगी भारत की प्लेइंग11

IND vs ENG 4th Test Live Score
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसमें बुमराह की गैर-मौजूदगी में भारत पेस विकल्प तलाशेगा।

IND Playing 11 vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में इस बार महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। बीसीसीआई ने इस मुकाबले के लिए मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अराम दे दिया है। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में मुख्य रूप से बदलाव देखे जाएंगे।

आकाश दीप का होगा डेब्यू या मुकेश करेंगे वापसी?

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पिछले मैचों में 2 पेसर और तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी है। लेकिन इस बार जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दे दिया गया है। अब ऐसे में भारतीय टीम एक और डेब्यू की तरफ देख सकता है। तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट कैप दी जा सकती है। आकाश का प्रदर्शन भारत ए के लिए कमाल का रहा था।

उधर, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी इस दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन किया है। हालांकि, आकाश को मुकेश से ऊपर प्राथमिकता दिए जाने की संभावना अधिक है।

पाटीदार को मिलेगा एक और मौका?

भारतीय टीम का शीर्षक्रम फिलहाल पूरी तरह से मजबूत है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक जमाया था और जायसवाल के दोहरे शतक इंग्लिश गेंदबाजों को नतमस्तक कर दिया था। गिल ने भी 91 रनों की पाीर खेली थी।

अब ऐसे में मध्यक्रम की ओर भारत का ध्यान होगा। केएल राहुल पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। इस बीच रजत पाटीदार को एक और मौका दिया जा सकता है। हालांकि, पाटीदार हालिया पारियों में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। जबकि, सरफराज खान ने मौकों को पूरी तरह से भुनाया है।

यह भी देखेंः बेयरस्टो को टीम से बाहर करना चाहते हैं पूर्व इंग्लिश कप्तान, बताया दूसरा विकल्प

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘चौंकाने वाली है पिच’ रांची के विकेट को देखकर हैरान रह गए बेन स्टोक्स

यह भी देखेंः दोबारा निर्मित होगा ओडिशा का ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम, बढ़ेगी दर्शकों की क्षमता

चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

Editors pick