Cricket
IND vs ENG: खराब फॉर्म से गुजर रहे बेयरस्टो का कप्तान स्टोक्स ने किया बचाव

IND vs ENG: खराब फॉर्म से गुजर रहे बेयरस्टो का कप्तान स्टोक्स ने किया बचाव

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए भी खराब फॉर्म से गुजर रहे जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग 11 में बरकरार रखा है।

IND vs ENG Jonny Bairstow: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपनी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले मुकाबलों में बेयरस्टो बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। वह तीनों मैचों में एक भी पारी में प्रभाव नहीं डाल सके। इसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने खिलाड़ी का पूरी तरह से बचाव किया है।

रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। सभी को इस मैच में बेयरस्टो के बाहर होने की उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड ने बल्लेबाज को खराब प्रदर्शन के बावजूद बरकरार रखा। कप्तान स्टोक्स का माना है कि बेयरस्टो टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वह अपनी जगह पूरी तरह से फिट हैं।

स्टोक्स ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी, अभिन्न खिलाड़ी है। वह बीच में हर बार अच्छे लगते हैं।

बेयरस्टो को मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने छह पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 रनों की पारियां खेली हैं, जिसमें उनका औसत 17 का रहा।

यह भी देखेंः बेयरस्टो को टीम से बाहर करना चाहते हैं पूर्व इंग्लिश कप्तान, बताया दूसरा विकल्प

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘चौंकाने वाली है पिच’ रांची के विकेट को देखकर हैरान रह गए बेन स्टोक्स

यह भी देखेंः दोबारा निर्मित होगा ओडिशा का ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम, बढ़ेगी दर्शकों की क्षमता

मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को भी बेयरस्टो पर भरोसा

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी बेयरस्टो को पूरा समर्थन करते हुए उन पर भरोसा जताया है। हाल ही में उन्होंने कहा, “मुझे उनके बारे में कोई चिंता नहीं है। मैं अंधा नहीं हूं लेकिन उन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका करियर काफी प्रभावशाली रहा है। हम जानते हैं कि उच्च गुणवत्ता वाले जॉनी बेयरस्टो किसी भी परिस्थिति में उतने ही अच्छे हैं, इसलिए हमें उन्हें आत्मविश्वास देना जारी रखना होगा और बाहरी शोर को रोकना होगा। मुझे यकीन है कि जॉनी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

Editors pick