Cricket
‘एक बार फिर प्रेशर से निकलकर जीते’ भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिक्रिया

‘एक बार फिर प्रेशर से निकलकर जीते’ भारत की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिक्रिया

भारत ने मुश्किल परीस्थितियों से जूझते हुए भी रांची में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है और सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया।

IND vs ENG 4th Test: भारत ने युवाओं के बल पर इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम में विराट कोहली, चेतेुश्वर पुजार, रहाणे और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवाओं से सजी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किा। रांची में 5 विकेट से जीत के बाद महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित की इस युवा टीम की जमकर तारीफ की है।

शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल की कमाल की साझेदारी ने भारत को रांची में सीरीज की लगातार तीसरी जीत दिलाने में मदद की। सचिन तेंदुलकर ने युवाओं के प्रदर्शन को जमकर सराहा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत ने एक बार फिर दबाव की स्थिति से वापसी की और संघर्ष करते हुए मैच जीत लिया। यह हमारे खिलाड़ियों के चरित्र और मानसिक ताकत को दर्शाता है।”

सीरीज में चमके भारतीय युवा

इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई डेब्यू कराए और विराट कोहली व केएल की अनुपस्थिति में युवाओं को मौका दिया। सरफराज खान से जुरैल और आकाश दीप ने पूरी तरह से मौके का फायदा उठाया और खुद को साबित किया। सचिन तेंदुलकर को सभी युवाओं को की जमकर तारीफ की है।

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘मैंने कहा स्पिनर को खेलने के लिए..’ गिल ने पिच पर जुरैल को दी थी सलाह

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘ज्यादा टर्न नहीं था इसीलिए…’ गिल ने क्रीज पर चल रही मानसिकता का किया खुलासा

उन्होंने कहा, “आकाशदीप के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शानदार स्पैल। ध्रुव जुरेल दोनों पारियों में लेंथ को समझने में बहुत अच्छे थे और उनका फुटवर्क भी सटीक था। पहली पारी में कुलदीप यादव के साथ उनकी साझेदारी ने हमें खेल में बनाए रखा और दूसरी पारी में उनकी पारी ने हमें घर पहुंचाने में मदद की। दूसरी पारी में कुलदीप का स्पैल महत्वपूर्ण था।”

Editors pick