Cricket
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने दी T20 WC की सबसे बड़ी हार, तोड़े कई रिकॉर्ड

NZ vs AFG: न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने दी T20 WC की सबसे बड़ी हार, तोड़े कई रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड टीम पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, ऐस मिलेगी सुपर-8 में जगह
T20 World Cup में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों के बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ राशिद खान की कप्तानी वाली टीम कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कीवी टीम को महज 75 रनों पर ढेर कर दिया और 84 रनों से जीत दर्ज कर ली। यह न्यूजीलैंड के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है। इस आर्टिकल में जानें अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड ने को हराकर क्या रिकॉर्ड्स खड़े किएः

कप्तान राशिद खान ने दर्ज की उपलब्धि

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी का नेतृत्व सबसे आगे रहकर किया। स्पिन गेंदबाज ने 4 ओवरों के स्पेल में 17 रन देते हुए पूरे 4 विकेट चटका लिए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।

T20 World Cup में कप्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • 4/17 – राशिद खान (अफगानिस्तान) vs न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस स्टेडियम, 2024*
  • 4/20 – डेनियल विटोरी (नयूजीलैंड) vs भारत, जोहानिसबर्ग, 2007
  • 4/20 – जीशान मकसूद (ओमान) vs पीएनजी, अल अमिरात, 2021

T20 World Cup में रनों के मामले में न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले कीवी टीम को श्रीलंका ने 2014 में 59 रनों के अंतर से हराया था, लेकिन अफगानियों ने 84 रनों की बड़ी हार देकर यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

यह भी देखेंः पुराने दोस्त सूर्यकुमार का विकेट लेना चाहते हैं सौरभ नेत्रावल्कर, USA vs IND मैच के लिए उत्सुक

यह भी देखेंः AFG vs NZ: राशिद और फारूकी ने ढहाया कीवी बल्लेबाजी क्रम, अफगानिस्तान 84 रनों से जीता

T20 World Cup में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से)

  • 84 रन vs अफगानिस्तान, गुयाना, 2024*
  • 59 रन vs श्रीलंका, चट्टोग्राम, 2014
  • 48 रन vs श्रीलंका, नॉटिंघम, 2009
  • 20 रन vs इंग्लैंड, ब्रिसबेन, 2022

T20 World Cup में न्यूजीलैंड के सबसे कम स्कोर

  • 60 vs श्रीलंका, चट्टोग्राम, 2014
  • 75 vs अफगानिस्तान, गुयाना 2024*
  • 99 vs पाकिस्तान,द ओवल, 2009
  • 110 vs श्रीलंका, नॉटिंघम, 2009
  • 126/7 vs भारत, नागपुर, 2016

Editors pick