Cricket
IND vs ENG: यादगार डेब्यू के बाद सरफराज व उनके पिता को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

IND vs ENG: यादगार डेब्यू के बाद सरफराज व उनके पिता को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

IND vs ENG Test में यादगार डेब्यू करने वाले सरफराज खान को आनंद महिंद्रा ने थार गिफ्ट करने का ऐलान किया है।

IND vs ENG Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना कमाल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। पहली पारी में 66 गेंदों में अक्रामक 62 रन बनाते हुए सरफराज ने सभी की वाहवाही लूटी है। वहीं, अब उन्हें उद्योगपति आनंद महिंद्रा से एक और तोहफा मिलने जा रहा हैं। महिंद्रा कंपनी के मालिक ने सरफराज को उनके कमाल के खेल के लिए थार गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान किया है।

यह पहली बार नहीं है, जब आनंद महिंद्रा ने किसी खिलाड़ी के लिए बड़ा दिल दिखाया है। इससे पहले भी उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी समेत अन्य खिलाड़ियों को थार गिफ्ट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरफराज खान और उनके पिता नौशाद खान के लिए लिखा कि “हिम्मत नहीं छोड़ना बस। कड़ी मेहनत, साहस, धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशादा खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।”

यह भी देखेंः IND vs ENG: इंग्लैंड को बिना गेंद खेले मिल गए 5 रन फ्री, अश्विन की एक गलती पड़ी भारी

यह भी देखेंः यादगार बना ध्रुव जुरेल के लिए टेस्ट डेब्यू, 46 रन बनाकर हुए आउट

सरफराज खान ने 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू किया है। इस दौरान उन्होंने 62 रनों की अक्रामक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का भी शामिल है। इस दौरान वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे।

Editors pick