WWE Smackdown: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने Roman Reigns की पोस्ट की शेयर, हैड ऑफ द टेबल के अगले चैलेंजर का दिया हिंट
WWE Smackdown- डब्ल्यूडब्ल्यूई ने Roman Reigns की पोस्ट की शेयर, हैड ऑफ द टेबल के अगले चैलेंजर का दिया हिंट:रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania…

WWE Smackdown- डब्ल्यूडब्ल्यूई ने Roman Reigns की पोस्ट की शेयर, हैड ऑफ द टेबल के अगले चैलेंजर का दिया हिंट:रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) में रोमन रैंस ने सेसारो (Cesaro) को हराकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया हैड ऑफ द टेबल (Head Of The Table) को आसानी से कोई भी नहीं हरा सकता। लेकिन अब रोमन को आगे कौन चैलेंज करेगा। ये एक बड़ा सवाल है। क्योंकि अगल महीने में डब्ल्यूडब्ल्यूई का एक और बडा़ पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) होने वाला है। जिसमें रोमन की यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी दाव पर होगी। लेकिन उन्हें इस पे-पर-व्यू में कौन चैलेंज करेगा ये एक बड़ा सवाल है।
अगर इस समय रोमन की स्टोरीलाइन को देखा जाए तो सिर्फ जिम्मी उसो ही एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो उनकी स्टोरी लाइन में फिट बैठ रहे हैं और वहीं इस बात का इशारा खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा भी दिया गया है। जिसमें उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट को शेयर किया है और रोमन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि”हैड ऑफ द टेबल के लिए अगला क्या है?#SmackDown @WWERomanReigns@HeymanHustle@WWEUsos
What's next for The Head of the Table? #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos
— WWE (@WWE) May 20, 2021
📺 Friday, 8/7c @FOXTV pic.twitter.com/H00xlz7vHT
यहां पर इशारों ही इशारों में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उसोस का नाम ले लिया है। जिससे यह लगता है कि रोमन रैंस के अगले चैलेंजर जिम्मी उसो हो सकते हैं। क्योंकि जब से जिम्मी उसो ने स्मैकडाउन में अपनी वापसी की है,तब ही से उनका विवाद रोमन रैंस के साथ चल रहा है। रोमन ने जिम्मी को अपने ग्रुप में भी शामिल होने के लिए कहा था।
लेकिन जिम्मी ने उनके ग्रुप में शामिल होने के लिए मना कर दिया था। वहीं अगर पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में जब जिम्मी और सेसारो का मैच हो रहा था तो उस समय भी रोमन ने आकर सेसारो पर हमला कर दिया था।
जहां डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से जिम्मी मैच हार गए थे और उस समय में रोमन और जिम्मी के बीच में बहस होते हुए देखने को मिली थी। वहीं अब लग रहा है कि इस हफ्ते के स्मैकाडाउन के शो पर एक बार फिर से जिम्मी और रोमन के बीच में विवाद होता हुआ दिखाई दे सकता है और जहां जिम्मी हैल इन ए सैल के लिए रोमन को चैलेंज कर सकते हैं।