WWE Smackdown Results Today: Roman Reigns और उनके भाईयों की बुरी तरह हुई पिटाई,निया जैक्स और शायना बास्जलर ने हारे अपने टैग टीम टाइटल्स
WWE Smackdown Results Today-Roman Reigns और उनके भाईयों की बुरी तरह हुई पिटाई,निया जैक्स और शायना बास्जलर ने हारे अपने टैग…

WWE Smackdown Results Today-Roman Reigns और उनके भाईयों की बुरी तरह हुई पिटाई,निया जैक्स और शायना बास्जलर ने हारे अपने टैग टीम टाइटल्स:स्मैडाउन (Smackdown) का आज का शो रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) से पहले का आखिरी शो था।जो काफी शानदार रहा है। आज के इस शो में काफी कुछ देखने को मिला आज स्मैकडाउन में एक बहुत बड़ा टाइटल चैंज हुआ है। जहां टमिना और नताल्या.निया जैक्स और शायना बास्जलर को हराकर न्यू टैग टीम विमेंस चैंपियन बन गई हैं। वहीं इसके अलावा रोमन रैंस और द उसोस (Roman Reigns And The Usos) को भी आज सेसारों के हाथ बुरी तरह मार खानी पड़ी। इसके अलावा और क्या हुआ जा स्मैकडाउन के शो पर आइए जानते हैं…
WWE Smackdown Results Today Roman Reigns Segment
Your Universal Champion is not amused…#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/w0JMpjQI1B
— WWE (@WWE) May 15, 2021
आज स्मैकडाउन की शुरुआत जे उसो ने की जहां उन्होंने अपने भाई जिमी उसो के बारे मं बात की।इसके बाद रिंग में रोमन की एंट्री होती है। जहां उन्होंने बोला की अभी सेसारो पर ध्यान देना है। इतना ही नहीं उन्होंने सेसारो की ताऱीफ भी की लेकिन खुद को सेसारो से अच्छा बताया। इसके बाद रिंग में जिमी की एंट्री होती है। जहां वह एक ऐसी टी शर्ट को पहनकर आए जिसप लिखा था कि वह किसी के पालतू नहीं है। इसके बाद रोमन और जिमी में कुछ बाते होती हैं। जहां जिमी कहते हैं कि वो सबकुछ कर सकते हैं जो तुम सकते हो। इसके बाद रोमन जिमी को सेसारो से मैच लड़ने के लिए कहते हैं। जिसे जिमी स्वीकार कर लेते हैं।
WWE Smackdown Results Today Nia Jax And Shayna Baszler vs Tamina And Natalya Women Tag Team Match
What a moment! 👏👏👏👏#SmackDown #AndNEW @TaminaSnuka @NatbyNature pic.twitter.com/YhPrpRQEE0
— WWE (@WWE) May 15, 2021
स्मैकडाउन मे आज विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला नताल्या और टमिना के साथ हुआ जहां शुरुआत में रेजिनाल्ड ने इस मैच में दखले देने की कोशिश की। लेकिन रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। जिसके बाद इन चारो ही रेसलर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।लेकिन इस मैच के अंत में टमिना ने निया पर स्पलैश लगाकर इस मैच को पिन करते हुए जीत लिया और टैग टीम चैपियनशिप को भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद रिंग में अपना इंटरव्यू देते हुए नताल्या और टमिना दोनों ही काफी भावुक नजर आईं।
WWE Smackdown Results Today Apollo Crews Segment
You gotta be quicker than that with @WWEBigE!#SmackDown @CommanderAzeez @WWEApollo pic.twitter.com/PCp1cyqIAb
— WWE (@WWE) May 15, 2021
अपोलो क्रूस ने कमांडर अजीज के सम्मान में नाइजीरियन मेडल सेरेमनी रखी थी। जिसमें क्रूस ने अजीज को मेडल देकर सम्मानित किया। लेकिन तब ही बिग ई स्क्रीन पर नजर आते हैं। इसके बाद सैमी जेन रिंग में आ जाते हैं और केविन ओवेन्स की भी वहां पर एंट्री हो जाती है। इसके बाद केविन पर अपोलो और अजीज दोनों ही हमला कर देते हैं। इसके बाद बिग ई भी रिंग में आ जाते हैं। इसके बाद सभी के बीच में ब्रॉल देखने को मिलता है।
WWE Smackdown Results Today Rey Mysterio vs Dolph Ziggler
Momentum MYSTERIOS.#SmackDown #WMBacklash @reymysterio @DomMysterio35 @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/G0jOJH1AyG
— WWE (@WWE) May 15, 2021
डॉल्फ और रे का यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मैच को दोनों ही रेसलर जल्दी खत्म करना चाहते थे। इसलिए दोनों ही जल्दी अपना फिनिशिंग मूव्स लगाने की कोशिश कर रहे थे। एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि डॉल्फ इस मैच को जीत जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ रे मिस्टेरियो ने चलाकी दिखाते हुए डॉल्फ को पिन कर दिया। जिसके बाद रिंग में रॉबर्ट रूड ने रे मिस्टेरियो पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें डोमिनिक ने बचा लिया।
WWE Smackdown Results Today Bianca Belair Segment
"Let me tell you from experience this fairy tale reign of yours doesn't end well!"@itsBayleyWWE wants to reclaim the #SmackDown Women's Championship more than anything! @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/joeSQeHELS
— WWE (@WWE) May 15, 2021
इस सेगमेंट में माइकल कोल बियांका से सवाल करते हैं। जहां बियांका रेसलमेनिया बैकलैश में अपने इस टाइटल को रिटेन करने के बारे में कहती है। जिसके बाद बेले भी स्क्रीन पर नजर आती हैं। इसके बाद बेले बियांका मजाक उड़ती हैं। इस पर बियांका उन्हें रेसलमेनिया 37 में बैला ट्विंस के द्वारा की गई उनकी बेज्जती की याद दिलाती हैं। जिस पर बेले अपने असली कैरेक्टर में आती हैं और अपनी जीत का दावा करती हैं।
WWE Smackdown Results Today Cesaro vs Jimmy Uso
स्मैकडाउन के मेन इवेंट की बात करें तो इस मेन इवेंट में सेसारो और जिमी उसो का सामना हुआ।जहां दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन यहां सेसारो का पलड़ा भारी रहा। लेकिन इस मैच के बीच में ही। रोमन रैंस आकर सेसारो पर हमला कर देते हैं। जिसके बाद जिमी को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है और सेसारो मैच को जीत जाते हैं। लेकिन जिमी रोमन से कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं थी। तुम्हारी वजह से मैं मैच हार गया।
Message SENT.#SmackDown #WMBacklash #UniversalTitle @WWECesaro @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/ONnoeMpgXj
— WWE (@WWE) May 15, 2021
इसके बाद सेसारो ने जिमी पर हमला कर दिया।जिसके बाद रोमन ने सेसारों पर हमला किया और जे उसो भी रिंग में आ गए। लेकिन सेसारो ने खुद को संभालते हुए दोनों पर ही हमला कर दिया। जिसके बाद रोमन रिंग से भाग गए। जिसके बाद सेसारो ने दो बार जे उसो पर न्यूट्रीलाइजर लगाया।