Rahul Dravid Report Card: पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम (Team India) का हेड कोच बने लगभग 8 महीने हो चुके हैं। इन 8 महीनों में टीम पर उनका किस तरह का प्रभाव रहा है ये देखने लायक है। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20I World Cup) से पहले भारत ने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) में दो श्रृंखला हारने के बाद, द्रविड़ को कठिन परिस्थितियों में कोच के रूप में अपनी योग्यता साबित करना बाकी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की तरह ही द्रविड़ को भी विदेशी धरती पर जीत की उम्मीद है। भारत का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप द्रविड़ की कोचिंग के लिए एक तरह बेस्ट जज साबित होंगे। वहीं भारत और इंग्लैंड सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ के कोचिंग रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डालते हैं। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने SENA देशों के खिलाफ कोई भी सीरीज नहीं जीती है। बता दें कि, क्रिकेट में ‘SENA’ देश साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया है। द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में अपने पहले आठ महीनों में 7/10 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज दो-दो से बराबर करने पर 9/10 का स्कोर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जुलाई में होगा भारतीय टीम का इंग्लैंड से सामना, जानिए अब तक दोनों में से किसका पलड़ा रहा है भारी
राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम ने अपने घरेलू सत्र का भरपूर लाभ उठाया । इसलिए नए कोच के तहत, भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सीरीज जीती और दक्षिण अफ्रीका सीरीज को दो- दो से बराबर किया है।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत
- जीता New Zealand – T20I – 3-0, Tests 1-0 (घरेलू जमीन)
- हारा South Africa – Tests – 2-1, ODIs 3-0 (विदेश)
- जीता Sri Lanka – Tests – 2-0, T20 – 3-0 (घरेलू जमीन)
- जीता West Indies – ODI – 3-0, T20I 3-0 (घरेलू जमीन)
- ड्रॉ vs SA – T20I 2-2 (घरेलू जमीन)
हालांकि, द्रविड़ को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा, जिसमें भारत 3 ODI और 3 T20I के साथ एकतरफा टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में हार के साथ, भारतीय टीम ने अभी तक अपने नए कोच की कोचिंग में विदेशों में एक ,सीरीज भी नहीं जीती है।
भारतीय कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल
- टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद रवि शास्त्री की जगह ली
- विराट कोहली को तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ते देखा
- अपने कार्यकाल के 8 महीने में 6 कप्तानों के साथ डील की
- एक चोट के संकट का प्रबंधन किया और भारत को विश्व रिकॉर्ड के शिखर पर ले गया
- घेरलू जमीन पर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज दो-दो से बराबर
संयोग से, द्रविड़ को विदेशों में सफलता मिली है, वो भी तब जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थे। एक अस्थायी पक्ष के साथ दौरा करते हुए, द्रविड़ ने भारत को T20I सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई, इसके बाद एकदिवसीय मैचों में 2-1 से जीत दर्ज की।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।