IND vs SA T20: इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम भारत दौरे पर है। अफ्रीका को यहां भारत के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेट से रौंदा था। बता दें कि, इस सीरीज के लिए पहले तो केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अभ्यास के दौरान उनके चोटिल हो जाने के बाद टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
यह भी पढ़े: Stuart Broad PUB: स्टुअर्ट ब्रॉड के पब में लगी भीषण आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ-Video
वहीँ, सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 211 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत अच्छी हुई और टीम ने अंत के ओवर में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली। अब पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान जारी किया है।
दानिश कनेरिया ने पंत को लेकर कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ गेंदबाजों का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि पॉवरप्ले में अक्षर पटेल अच्छी बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते थे। लेकिन पंत ने उनको मौका नहीं दिया। कनेरिया ने आगे कहा कि युजवेन्द्र चहल से पॉवरप्ले में गेंदबाजी करवाना पंत का बिल्कुल गलत फैसला था।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन।