Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति मिली

Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति मिली – टोक्यो ओलंपिक (Tokyo…

Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति दी - COVID-19
Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति दी - COVID-19

Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति मिली – टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics)  के पदक विजेता खिलाड़ी अब तस्वीर खिंचवाते हुए अपनी मुस्कान बिखेर पाएंगे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने रविवार को अपने नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें पदक वितरण समारोह के दौरान 30 सेकेंड के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति दी है। कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के खतरे से निपटने के लिए टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) के आयोजकों ने खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए हर समय मास्क पहनना अनिवार्य किया था।

बदले हुए नियम के तहत खिलाड़ियों को संक्षिप्त समय के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति है। यह नियम रविवार सुबह से लागू हुआ।

Tokyo Olympics: IOC ने बदले नियम, पदक विजेता खिलाड़ियों को फोटो खिंचवाते हुए मास्क उतारने की अनुमति दी

IOC ने बयान में कहा, “टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) प्लेबुक्स को ध्यान में रखते हुए आज फैसला किया गया कि पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ियों को पोडियम पर शारीरिक दूरी के साथ बिना मास्क के 30 सेकेंड के लिए फोटो खिंचवाने की स्वीकृति होगी और स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के स्थान पर वे मास्क के साथ समूह तस्वीर खिंचवा पाएंगे।”

बयान के अनुसार, “विजय समारोह के नियमों को अपडेट किया गया है जिससे कि खिलाड़ी मीडिया के सामने तस्वीर खिंचवा पाएंगे जो उनके खेल करियर के ऐतिहासिक लम्हे के दौरान उनके चेहरे के हावभाव और भावनाओं को कैद कर पाएंगे। साथ ही सभी पदक विजेताओं की उपलब्धि का एक साथ जश्न मनाया जा सकेगा।”

आयोजकों ने कोविड (COVID-19) के समय में खेलों को सुरक्षित रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। Tokyo 2020 के दौरान खिलाड़ियों को ट्रे में पदक दिए जा रहे हैं और उन्हें स्वयं इन्हें अपने गले में डालना है।

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: COVID-19 काल में लोगों की जान बचाता रहा, अब जीत लिया GOLD मेडल

Share This: