Tokyo Olympics Badminton: कांस्य पदक जीतकर PV Sindhu ने कहा- मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी, मैं बहुत खुश हूं- Follow LIVE updates- भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कांस्य पदक (Pv Sindhu bronze medal) अपने नाम किया है। पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक (Pv Sindhu Olympics) में भारत के लिए मेडल जीतने वाली दूसरी प्लेयर बन गई है। पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में चीनी प्लेयर को चारो खाने चित किया। पीवी सिंधु ने मैच जीतने के बाद खुशी जाहिर की, हालांकि उन्हें पछतावा भी है क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में खेलने का अवसर गवां दिय।
PV Sindhu ने जीत के बाद कहा – मैंने सालों तक कड़ी मेहनत की, मेरे अंदर कई भावनाएं चल रही थी
पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में जीतकर खुशी जाहिर करते हुए कहा – मैं बहुत खुश हूं, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। मन में कई सारे विचार आ रहे थे. गोल्ड जीतने का मौका गवाने बाद दुख में रहूं, या कांस्य पदक जीतने के मौके को लेकर खुशी मनाऊं. इन सबसे ध्यान हटाकर मैंने अपना ध्यान सिर्फ इस मैच पर केंद्रित रखा।
Tokyo Olympics Badminton: पूरे मैच में कभी नहीं पिछड़ी पीवी सिंधु
बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में पीवी सिंधु पूरे मैच में कभी नहीं पिछड़ी, उन्होंने पहले अंक को जीतकर बढ़त बनाई और अंत तक इस बढ़त को बनाए रखा। पहला सेट में चीनी प्लेयर BingJiao सिंधु के स्कोर के बराबर पहुंची जरूर, लेकिन सिंधु ने यहां से अपने खेल में पूरी जान लगा दी। पीवी सिंधु ने पहला सेट 21-13 जीता। पीवी सिंधु ने दूसरे सेट में भी पहला अंक जीता, और इस सेट में भी पीवी सिंधु चीनी प्लेयर से एक बार भी नहीं पिछड़ी। पीवी सिंधु ने दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रचा। पीवी सिंधु ने कांस्य पदक अपने नाम किया, और भारत के लिए लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं।
You are looking at #IND‘s first female two-time Olympic medallist! ?#Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Badminton | @Pvsindhu1 pic.twitter.com/c91KtKoGGL
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 1, 2021
Pv Sindhu vs BingJiao
PV Sindhu -21, 21
BingJiao – 13, 15
यह भी पढ़ें – India at Olympics Medal Tally Update :- पदकों की दौड़ में चीन निकला आगे, देखिए किस देश को मिले कितने मेडल
पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, गोल्ड की रेस से हुई थी बाहर
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने सीधे गेमों में 21-18 और 21-12 से हरा दिया। कांस्य पदक के लिए सिंधु और चीन की ही बिंग जिआओ को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।