Tokyo Olympics 2020: सुमित नागल को मिला टोक्यो का टिकट, सिंगल्स में भारत की चुनौती करेंगे पेश

Tokyo Olympics 2020: सुमित नागल को मिला टोक्यो का टिकट, सिंगल्स में भारत की चुनौती करेंगे पेश – भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित…

Tokyo Olympics 2020, sumit nagal, Tokyo Olympics, Tokyo 2020
Tokyo Olympics 2020: सुमित नागल को मिला टोक्यो का टिकट, सिंगल्स में भारत की चुनौती करेंगे पेश

Tokyo Olympics 2020: सुमित नागल को मिला टोक्यो का टिकट, सिंगल्स में भारत की चुनौती करेंगे पेश – भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (sumit nagal) टोक्यो ओलंपिक मेन्स सिंगल्स इवेंट में खेल सकेंगे। आईटीएफ ने एआईटीए को इसकी पुष्टि की। नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी जो टोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश का आधार थी। प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर होने के कारण टोक्यो का टिकट नहीं कटा सके। कड़े प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमण के डर से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक (Tokyo 2020) से नाम वापिस ले लिया है।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: नोवाक जोकोविच लेंगे ओलंपिक में हिस्सा, कहा-‘मैंने टोक्यो के लिए अपनी फ्लाइट बुक कर ली है’

एआईटीए के एक अधिकारी ने कहा,‘‘हमें आईटीएफ से मेल मिला है कि सुमित (sumit nagal) खेल सकता है। उसका ब्यौरा मांगा है। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’ युकी भांबरी की रैंकिंग 127 थी और उन्होंने कट में प्रवेश कर लिया था लेकिन हाल ही में अमेरिका में दाहिने घुटने के आपरेशन के कारण वह खेल नहीं सकेगा। भांबरी ने पीटीआई से कहा,‘‘मैं नहीं खेलूंगा।’’ नागल अगर खेल पाते हैं तो देखना यह होगा कि डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ वह उतर सकते हैं या नहीं।

Tokyo Olympics – बोपन्ना और दिविज शरण को टोक्यो ओलंपिक में अभी तक जगह नहीं मिली है। बोपन्ना और दिविज की संयुक्त रैंकिंग 113 और विकल्पों की सूची में वे पांचवें स्थान पर हैं। नागल (sumit nagal) के खेलने से भारत मिक्स्ड इवेंट में टीम उतार सकता है। अभी अंकिता रैना और सानिया मिर्जा वुमन्स डबल्स खेल रही हैं।

Tokyo Olympics 2020 – दूसरी ओर, आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा,‘‘हम सभी एलेक्स के लिए दुखी हैं। ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के लिए खेलना बचपन से उसका सपना था।’’

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Live Streaming: अक्षय कुमार ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ हाथ मिलाया, टोक्यो ओलंपिक का गाना हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Tokyo Olympics – विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेंगी या नहीं। आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा,‘‘एलेक्स ने टोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले।’’ मिनाउर को स्पेन से टोक्यो जाना था। चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट निगेटिव आया था और उसके बाद से कोई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है। आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Share This: