World Wrestling Olympic Qualifiers: सीमा बिस्ला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सुमित को रजत
World Wrestling Olympic Qualifiers: सीमा बिस्ला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सुमित को रजत- विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 50 किलो…

World Wrestling Olympic Qualifiers: सीमा बिस्ला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सुमित को रजत- विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 50 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान बन गई है। जबकि सुमित मलिक को घुटने की चोट के कारण फाइनल से पीछे हटकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
सीमा ने यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पोलैंड की अन्ना लुकासियाक को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब वह इक्वाडोर की लूसिया यामिलेथ येपेज गुजमैन से खेलेगी।
Many congratulations to wrestler #SeemaBisla as she secures a #Tokyo2020 quota in women’s 50kg at World Olympic Qualifier in Bulgaria. She becomes 4th woman & 8th overall wrestler to qualify. With this India equals its previous best qualification of 8 wrestlers from 2016 Olympics pic.twitter.com/2W6KKMRic9
— SAIMedia (@Media_SAI) May 7, 2021
भारत की विनेश फोगाट (53 किलो), अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
भारत की निशा 68 किलो और पूजा 76 किलो वर्ग में हारकर बाहर हो गई हैं। वहीं पुरूष वर्ग में मलिक 125 किलो वर्ग के फाइनल में नहीं उतरे। उनके कोच जगमंदर सिंह ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास के दौरान उन्हें दाहिने घुटने में चोट लगी थी लेकिन वह ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए खेल रहे थे।
इससे पहले हाल ही में अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8-0 से हराया। उसने स्वीडन की एम्मा जोन्ना डेनाइस को 43 सेकंड बाकी रहते मात दी।
निशा (68 किलो) को क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमि रिस्तोवा ने तकनीकी कौशल के आधार पर हराया। निशा ने पहले दौर में पोलैंड की नतालिया इवोना को मात दी थी।
वहीं पूजा 76 किलो वर्ग में लिथुआनिया की कामिले जी से 3-4 से हार गई।
ये भी पढ़ें – Tokyo के क्वालीफाई कर चुके अर्जुन लाल ने कहा- टोक्यो में अजीब लग रहा है, ओलंपिक जैसा कोई माहौल नहीं