World Wrestling Olympic Qualifiers: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कगार पर सीमा बिस्ला
World Wrestling Olympic Qualifiers: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कगार पर सीमा बिस्ला- भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के…

World Wrestling Olympic Qualifiers: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कगार पर सीमा बिस्ला- भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है जबकि निशा और पूजा बाहर हो गई हैं।
सीमा ने 50 किलो वर्ग में सेमीफाइनल तक के सफर में दो ही अंक गंवाए हैं। अब उसका सामना पोलैंड की अन्ना लुकासियाक से होगा।
हाल ही में अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8-0 से हराया।
उसने स्वीडन की एम्मा जोन्ना डेनाइस को 43 सेकंड बाकी रहते मात दी।
निशा (68 किलो) को क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमि रिस्तोवा ने तकनीकी कौशल के आधार पर हराया। निशा ने पहले दौर में पोलैंड की नतालिया इवोना को मात दी थी।
वहीं पूजा 76 किलो वर्ग में लिथुआनिया की कामिले जी से 3-4 से हार गई।
भारत की विनेश फोगाट (53 किलो), अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
पुरूषों के फ्री स्टाइल वर्ग में सुमित मलिक ने 125 किलो वर्ग के फाइनल में क्वालीफाई किया। वह रूस के सर्जेइ कोजीरेव से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते जापान ने बढ़ाई इमरजेंसी की अवधि, ओलंपिक की तैयारियों पर पड़ेगा असर