Tokyo Olympics: ‘भारत अभी सुरक्षित नहीं’, क्रोएशिया में अभ्यास करेंगी शूटर अंजुम मुद्गिल
Tokyo Olympics: ‘भारत अभी सुरक्षित नहीं’, क्रोएशिया में अभ्यास करेंगी शूटर अंजुम मुद्गिल- टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय स्टार…

Tokyo Olympics: ‘भारत अभी सुरक्षित नहीं’, क्रोएशिया में अभ्यास करेंगी शूटर अंजुम मुद्गिल- टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय स्टार राइफल निशानेबाज अंजुम मुद्गिल का कहना है कि कोरोना संकट से जूझ रहे भारत की बजाय क्रोएशिया में खेलों की तैयारी करना सुरक्षित होगा।
ओलंपिक जाने वाला भारत का 15 सदस्यीय दल 11 मई को क्रोएशिया के जगरेब रवाना होगा जहां से सीधे टोक्यो चला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे।
क्रोएशिया में निशानेबाज 20 मई से छह जून तक यूरोपीय चैम्पियनशिप और 22 जून से तीन जुलाई तक विश्व कप में भाग लेंगे।
मुद्गिल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “भारत में अभ्यास करना सही नहीं है। मेरे पास 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के लिए निजी अभ्यास रेंज नहीं है। मुझे दिल्ली या पुणे जाना होगा जो मौजूदा हालात में सुरक्षित नहीं है।”
उन्होंने कहा, “क्रोएशिया मौजूदा हालात में भारत से कहीं बेहतर है और टीम के साथ रहने से भी आत्मविश्वास आता है। घर से तीन महीने दूर रहने में कोई परेशानी नहीं है।”
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम क्रोएशिया पहुंचने के बाद सात दिन पृथकवास में रहेगी। टीम 17 जुलाई को टोक्यो जाएगी।
चंडीगढ़ की इस निशानेबाज ने कहा, “SAI ने हमारे लिए चार्टर्ड उड़ान का इंतजाम किया है और वहां बायो बबल भी बनाया है।”
मुद्गिल ने कहा कि लंबे कोरोना ब्रेक के बाद एक टीम के रूप में अभ्यास करने से निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढेगा।
मुद्गिल ने कोरोना वायरस के टीके के दोनों डोज ले लिए हैं और सभी से टीके लगवाने का अनुरोध किया।
Had my second jab of Vaccine today. First one was done on basis of being employed in Police and second on basis of Olympics . Thank you @RaninderSingh sir for arranging this for all of us during the camp before leaving for our final stages of preparation for Tokyo ! #vaccinated pic.twitter.com/9gZNzbxvbL
— Anjum Moudgil (@anjum_moudgil) May 6, 2021
उन्होंने कहा, “मैने 31 मार्च को पहला डोज लिया जिसका इंतजाम पंजाब पुलिस ने किया था। दूसरा डोज गुरुवार को लिया जिसकी व्यवस्था एनआरएआई ने की थी।”
ये भी पढ़ें – COVID-19: कप्तान रानी रामपाल और टीम-मेट्स ने दी कोरोना को मात