गोल्डन ब्वॉय Neeraj chopra का भाला और PV Sindhu का रैकेट नीलाम करेंगे नरेंद्र मोदी, लवलीना के बॉक्सिंग ग्लव्स के लिए कहा- गड़बड़ हो जाएगी
गोल्डन ब्वॉय Neeraj chopra का भाला और PV Sindhu का रैकेट नीलाम करेंगे नरेंद्र मोदी, लवलीना के बॉक्सिंग ग्लव्स के लिए कहा-…

गोल्डन ब्वॉय Neeraj chopra का भाला और PV Sindhu का रैकेट नीलाम करेंगे नरेंद्र मोदी, लवलीना के बॉक्सिंग ग्लव्स के लिए कहा- गड़बड़ हो जाएगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का भाला नीलाम करने की इच्छा जताई है। साथ ही मोदी ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज विजेता पीवी सिंधु के रैकेट और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के ग्लव्स भी नीलाम करने की बात कही है। नीलामी से मिलने वाले रुपए को अच्छे कामों के लिए फंड में जमा किया जाएगा। PM Narendra Modi, Neeraj chopra Auction, PV Sindhu, Lovlina Borgohain, India at Tokyo Olympics
दरअसल, सोमवार (16 अगस्त) को लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक प्रोग्राम रखा गया था। इसमें मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के मेडल विजेताओं से मुलाकात की और उनके साथ नाश्ता भी किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा के साथ चूरमा और सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई थी।
एथलीट्स ने मोदी को अपने सामान भेंट किए
प्रोग्राम में नीरज चोपड़ा ने अपना भाला, पीवी सिंधु ने रैकेट और लवलीना ने अपने ग्लव्स पीएम मोदी को भेंट किए। इस दौरान मोदी ने लवलीना से ग्लव्स लेते हुए कहा कि इनसे काफी गड़बड़ हो जाएगी। मोदी ने था कि यदि मैं इन ग्लव्स को पहनूंगा तो राजनीतिक लोग कहेंगे कि मोदी गड़बड़ करने वाला है।
नीरज के साइन भी नीलाम करेंगे मोदी
नीरज चोपड़ा ने प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री आवास में अपने साइन भी किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इन हस्ताक्षर को भी नीलाम करने की बात कही। मोदी ने नीरज से कहा कि आपने यहां जो साइन किए हैं, उन्हें भी यदि नीलाम किया जाए तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी। इस पर नीरज ने कुछ कहा नहीं, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए हां भर दी। PM Narendra Modi, Neeraj chopra Auction, PV Sindhu, Lovlina Borgohain, India at Tokyo Olympics