Boxing at Tokyo Olympic Live: Lovlina borgohain ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं, सेमीफाइनल में मिली हार; Follow Live Updates
Boxing at Tokyo Olympic Live: Lovlina borgohain ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं, सेमीफाइनल में मिली हार; Follow Live Updates:…

Boxing at Tokyo Olympic Live: Lovlina borgohain ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं, सेमीफाइनल में मिली हार; Follow Live Updates: ओलंपिक में पदार्पण करने वाली लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत की इस युवा बॉक्सर को सेमीफाइनल में में तुर्की की मुक्केबाल बुसेनाज के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। वो फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। Tokyo Olympics Indian Boxing LIVE, Lovlina borgohain, India at Tokyo Olympics, Indian boxer in Tokyo Olympics 2021 LIVE, Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli- follow hindi.insidesport.in for live updates
boxing at Tokyo Olympic Live: लवलीना (Lovlina borgohain) ओलंपिक में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले भारत के लिए विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक 2008 मे सबसे पहले ब्रॉन्ज जीता था। उनके बाद एमसी मैरी कॉम 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज अपने नाम करने में सफल रही थीं।
टोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है।
Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli – तीसरा राउंड
@11:15 AM- लवलीना अभी तक मुकाबले में ज्यादा आक्रमक नहीं दिखी हैं। दुनिया की एक नंबर की मुक्केबाज Busenaz Surmeneli ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके कारण उन्होंने बढ़त हासिल कर रखी है। तीसरा राउंड भी सर्वसम्मति से जीतते हुए Busenaz Surmeneli ने लवलीना को सेमीफाइनल में 5-0 से हरा दिया है।
Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli – दूसरा राउंड
@11:13 AM- रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद भी लवलीन ने मुकके बरसाए जिसके कारण एक अंक कम कर दिया गया है। इस राउंड में Busenaz Surmeneli ने जीत हासिल की है।
@11: 12 AM- इसमें लवलीन पीछे चल रही हैं उनकी विपक्षी Busenaz लगातार सही ठिकाने पर पंच मार रही हैं। इस राउंड में भी लवलीन अच्छी लय में नहीं दिखी हैं।
Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli – पहला राउंड खत्म-
@11: 11 AM- पहले राउंड में लवलीन को सभी जजों ने 9-9 अंक दिए हैं जबकि Surmeneli को 10-10 अंक मिले हैं।
@11: 10 AM- दोनों ही बॉक्सर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि Busenaz Surmeneli ने काफी अच्छे पंच मारे हैं।
@11:08 AM- पहला राउंड शुरू हो चुका है लवलीन ने अपनी विपक्षी को कई पंच मारे हैं। मुकाबला बराबरी का रहा है।
@11:03 AM- तुर्की की बॉक्सर और लवलीना रिंग में पहुंच चुकी हैं।
@10:57 AM: Lovlina Borgohain इस मुकाबले में अपना सब कुछ छोंकने के लिए तैयार है। Busenaz Surmeneli के खिलाफ ये शानदार बाउट होने जा रहा है।
@10:49 AM: किसी भी भारतीय महिला एथलीट ने बॉक्सिंग में ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता है, और जब लवलीना बोरगोहेन रिंग में कदम रखेंगी तो इतिहास रचना चाहेंगी।
India at Tokyo Olympics- इससे पहले क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया। लवलीना ने 4-1 से मैच अपने नाम किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। लवलीना ने आज तक तीन बार चेन के खिलाफ मुकाबला खेला है लेकिन वह हर बार हारी थीं।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics Wrestling : Ravi Dahiya ने Men’s Freestyle 57kg category के सेमीफाइनल में बनाई जगह
Tokyo Olympics Indian Boxing LIVE, Boxing at Tokyo Olympic Live, Lovlina borgohain, India at Tokyo Olympics, Indian boxer in Tokyo Olympics 2021 LIVE, Lovlina Borgohain vs Busenaz Surmeneli- follow hindi.insidesport.in for live updates