Lovlina Borgohain असम पुलिस में DSP नियुक्त, राज्य में हुआ जोरदार स्वागत

Lovlina Borgohain असम पुलिस में DSP नियुक्त, राज्य में हुआ जोरदार स्वागत: ओलिंपिक पदक विजेता लवलीन बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) आज अपने शहर…

Lovlina Borgohain असम पुलिस में DSP नियुक्त, आज राज्य में हुआ जोरदार स्वागत
Lovlina Borgohain असम पुलिस में DSP नियुक्त, आज राज्य में हुआ जोरदार स्वागत

Lovlina Borgohain असम पुलिस में DSP नियुक्त, राज्य में हुआ जोरदार स्वागत: ओलिंपिक पदक विजेता लवलीन बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) आज अपने शहर गुवाहाटी (असम) पहुंची। लवलीन का जोरदार स्वागत हुआ, पूरे शहर में चैंपियन लवलीन के पोस्टर लगे हुए हैं। उनके लिए स्पेशल चार्टेड बस तैयार की गई थी। असम के मुख्यमंत्री ने लवलीन को असम पुलिस में डीसीपी पोस्ट का ऑफर दिया। मुख्यमंत्री ने लवलीन को 1 करोड़ रूपये का चेक भी सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लवलीन के सम्मान में अन्य ऐलान किए। लवलीन ने महिला मुक्केबाजी वेल्टरवेट में कांस्य पदक (Lovlina Borgohain Medal) जीता था। Tokyo Olympics India Medals

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ब्रोंज मेडल विजेता लवलीन को असम पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया है। वहीं गुवाहाटी में एक रोड़ का नाम लवलीन के नाम पर रखा जाएगा. इतना ही नहीं गुवाहाटी में एक स्टेडियम तैयार किया जाएगा, और उसका नाम भी लवलीन के नाम पर भी रखा जाएगा। लवलीन के कोच के लिए भी 10 लाख रूपये का इनामी राशि का ऐलान किया है।

गुरुवार को असम पहुंची Lovlina Borgohain

असम राज्य परिवहन निगम (NSTC) द्वारा लवलीन के सम्मान में एक चार्टेड बस तैयार की थी। ये बस चैंपियन को एयरपोर्ट से आयोजन स्थल पर लेकर पहुंची। बस में लवलीन का पोस्टर लगा हुआ था, इसके साथ लिखा था – आप देश का गौरव हो (You Are Pride of India)। पूरे शहर में त्यौहार जैसा माहौल है, और सभी ओलंपिक पदक विजेता की लवलीन का जोरदार स्वागत किया गया।

Lovlina Borgohain को लेकर पहुंची स्पेशल चार्टेड बस

लवलीन जिस चार्टेड बस में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुई थी, उसे खूबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया हुआ था। कामरूप मेट्रो के डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अफसर ने बताया कि ये वही बस है जिसमें क्रिकेट प्लेयर्स गुवाहाटी मैच खेलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – India vs England Test: इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेटर्स को चढ़ा बॉलीवुड रंग, देखिए Suryakumar Yadav और Prithvi Shaw का Funny Video

 

Share This: