Olympics में अच्छा प्रदर्शन करने के मेरे विश्वास को डगमगाने में COVID-19 विफल रहा: नवजोत कौर

Olympics में अच्छा प्रदर्शन करने के मेरे विश्वास को डगमगाने में COVID-19 विफल रहा: नवजोत कौर- कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह…

मेरे विश्वास को डगमगाने में COVID-19 विफल रहा: फॉर्वर्ड नवजोत कौर
मेरे विश्वास को डगमगाने में COVID-19 विफल रहा: फॉर्वर्ड नवजोत कौर

Olympics में अच्छा प्रदर्शन करने के मेरे विश्वास को डगमगाने में COVID-19 विफल रहा: नवजोत कौर- कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह से उबरने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत कौर ने सोमवार को कहा कि यह खतरनाक वायरस भी आगामी टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के उनके आत्मविश्वास को नहीं डिगा सका है.

नवजोत महिला टीम की उन खिलाड़ियों में शामिल थीं जो 10 दिनों के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय शिविर में वापसी पर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गई थी. नवजोत के अलावा कप्तान रानी रामपाल, सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवनीत कौर और सुशीला के साथ कोरोना वायरस के चपेट में आने वालों में टीम के वीडियो विश्लेषक अमृता प्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड शामिल थे.

नवजोत ने कहा, “जब हमने सुना कि कोविड-19 जांच में हम पॉजिटिव आए हैं तब हमें काफी निराशा हुई. हमारी चिंता यह थी कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद भी हम संक्रमित कैसे हो गए.”

उन्होंने कहा, “हम में बीमारी के मामूली लक्षण थे, लेकिन दो सप्ताह तक पृथकवास पर रहना चुनौतीपूर्ण था.”

उन्होंने कहा, “आज हमने हल्का अभ्यास किया और मैदान पर वापसी करना अच्छा रहा. मैं क्वारंटाइन के दौरान अपने रूम में हल्का अभ्यास करती थी.”

उन्होंने कहा, “इन चुनौतियों से हम अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दे रहे हैं. ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए ये चुनौतीपूर्ण समय है लेकिन लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना महत्वपूर्ण है और इस मामले में हम सबकी यही सोच है.”

ये सभी खिलाड़ी 14 दिनों तक क्वारंटाइन नें रहने के बाद कोरोना से उबर आई हैं. ये सभी बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में रहने के बाद नेगेटिव आए हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. भारतीय टीम SAI में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रहीं थी और अब उन तैयारियों को दोबारा गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें – COVID-19: कप्तान रानी रामपाल और टीम-मेट्स ने दी कोरोना को मात

Share This: