WWE: Wrestlemania Backlash का थीम सांग हुआ रिलीज,डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीटर के जरिए दी जानकारी
WWE-Wrestlemania Backlash का थीम सांग हुआ रिलीज,डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीटर के जरिए दी जानकारी:रेसलमेनिया बैकलैश में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं…

WWE-Wrestlemania Backlash का थीम सांग हुआ रिलीज,डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीटर के जरिए दी जानकारी:रेसलमेनिया बैकलैश में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने इसकी सभी तैयरी पूरी कर ली हैं। वहीं अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रेसलमेनिया बैकलैश के थीम सांग (Wrestlemania Backlash Theme Song) टिनी रॉयट को भी जारी कर दिया है। इस थीम सांग को सेम राइडर (Sam Ryder) के द्वारा बनाया गया है। जिसकी जानकारी खुद डब्ल्यडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के द्वारा दी गई है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ट्वीटर अकाउंट से रेसलमेनिया बैकलैश की एक तस्वीर को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” पीछे मत हटो @SamRyderMusic’s टिनी रॉयट ऑफिशियल थीम सांग है #WMBacklash। जिसे आप एप्पल म्यूजिक और स्पोटिफाई पर सुन सकते हैं। आपको बता दें कि सेम राइडर ने टिनी रॉयच सांग को काफी समय पहले ही बना लिया था। लेकिन अब यह रेसलमेनिया बैकलैस का ऑफिशियल थीम सांग बन गया है।
Don't hold back. @SamRyderMusic's "Tiny Riot" is an official theme song of #WMBacklash. pic.twitter.com/YdMLNpknEn
— WWE (@WWE) May 14, 2021
रेसलमेनिया बैकलैश 16 मई 2021 को होने वाली है। जहां पर यूनिर्सल चैंपियनशि के लिए रोमन रैंस और सेसारो का मुकाबला होने वाला है।वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रयू मैकइंटायर के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है।
इसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप की बात करें तो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ले, शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। जो रिया रिप्ले का पहला टाइटल डिफेंड मैच होगा।
वहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की बात करें तो बियांका अपने इस टाइटल को बेले के साथ डिफेंड करेंगी। जो बियांका का भी पहला टाइटल डिफेंड मैच होगा। वहीं डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ड रूड अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को रे मिस्टेरियो और डोमिनिक मिस्टेरियो के साथ डिफेंड करेंगे।
अगर रे और डोमिनिक इस मैच में जीत जाते हैं तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास के पहले पिता और पुत्र चैपिंयन होंगे। इसके अलावा मिज और डेमियन प्रीस्ट के बीच में लंबर जैक मैच को भी ऑफिशियल कर दिया गया है।