WWE Wrestlemania Backlash Predictions 2022: रेसलमेनिया बैकलैश का सीधा प्रसारण 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर से लाइव होगा होगा। जिसके लिए अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से छह मैचों की घोषणा की जा चुकी है। जिसके संभावित परिणामों के साथ हम यहां आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) के सभी संभावित विजेताओं पर एक नजर।
WWE Wrestlemania Backlash Predictions 2022: हैप्पी कॉर्बिन बनाम मैडकैप मॉस
रेसलमेनिया 38 में हैप्पी कॉर्बिन ने ड्रयू मैकइंटायर का सामना किया था। जिसमें मैडकैप मॉस के दखल देने की वजह से कॉर्बिन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कॉर्बिन ने रेसलमेनिया 38 के बाद हुए स्मैकडाउन में मॉस को खुद के मैच हारने का कारण बताते हुए उन पर अटैक कर दिया।
Madcap Moss Vs. Happy Corbin Announced For WrestleMania: Backlash https://t.co/lzoJMF9MaA pic.twitter.com/it5levxjkF
— eWrestlingNews.com (@ewrestlingnews) April 23, 2022
जिसके बाद से ही इन दोनोें के बीच में दुश्मनी हो गई और अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इन दोनों के बीच रेसलमेनिया बैकलैश के लिए एक मैच बुक कर दिया गया है। अगर इस मैच की बात की जाए तो हमें इस मैच में मैडकैप मॉस हैप्पी कॉर्बिन पर जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित विजेता- मैडकैप मॉस
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: बॉबी लैश्ले बनाम ओमोस
रेसलमेनिया 38 में बॉबी लैश्ले ने ओमोस पर एक शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद रॉ के एपिसोड में एमवीपी ने लैश्ले पर अटैक कर दिया और ओमोस के साथ जाकर मिल गए।
BREAKING: As announced on #RAWTalk, The All Mighty @fightbobby will collide with @TheGiantOmos at #WMBacklash!https://t.co/YDPGxoLOKQ@The305MVP pic.twitter.com/21XOp0CmPc
— WWE (@WWE) April 26, 2022
जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से ओमोस और बॉबी लैश्ले के बीच एक रीमैच को ऑफिशियल किया गया। अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में हमें एमवीपी का दखल देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से बॉबी इस मैच को हार सकते हैं।
संभावित विजेता- ओमोस
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: सैथ रॉलिंस बनाम कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने रेसलमेनिया 38 से डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस का सामना किया और इस मैच में जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच के बाद सैथ ने कोडी को एक रीमैच का चैलेंज दिया।
Get ready for ROLLINS/RHODES II at #WrestleManiaBacklash as @CodyRhodes steps back into the ring with @WWERollins! https://t.co/qnFH2joNLc pic.twitter.com/xNrvS4AXh0
— WWE (@WWE) April 12, 2022
जिसे कोडी ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से भी इन दोनों के मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। अगर इस मैच के विजेता की बात की जाए तो इस मुकाबले में हमें एक बार फिर से कोडी जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित विजेता-कोडी रोड्स
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: एज बनाम एजे स्टाइल्स
रेसलमेनिया बैकलैश में एजे स्टाइल्स एक बार फिर से एज का सामना करने जा रहे हैं। इससे पहले इन दोनों ने रेसलमेनिया 38 में एक-दूसरे का मुकाबला किया था। जहां एजे को डेमियन प्रीस्ट की वजह से हार का सामना करना पड़ा था।
Looks like @EdgeRatedR will have to head into #WMBacklash alone this Sunday as @ArcherOfInfamy has been barred from ringside!@AJStylesOrg https://t.co/Dw3xLwacb9
— WWE (@WWE) May 3, 2022
लेकिन अगर रेलमेनिया बैकलैश की बात करें तो इस पीपीवी में डेमियन प्रीस्ट रिंगसाइड से बैन रहेंगे। जिसकी वजह से एजे स्टाइल्स हमें एज के ऊपर जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित विजेता- एजे स्टाइल्स
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन आई क्वीट मैच- रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर एक बार फिर से अपने टाइटल को रोंडा राउजी के खिलाफ डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इस बार इन दोनों के बीच यह मैच कोई साधारण मैच नहीं होगा।
Who ya got at #WrestleManiaBacklash?https://t.co/DiyJS08zG1
— WWE (@WWE) April 11, 2022
बल्कि यह एक आई क्विट मैच होगा। अगर इस मैच की बात की जाए तो हमें रेसलमेनिया बैकलैश में रोंडा शार्लेट पर जीत हासिल करती हुई नजर आ सकती हैं और नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।
संभावित विजेता- रोंडा राउजी
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: सिक्स मैन टैग-टीम मैच
इस साल रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट में एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच होगा। जहां आरके-ब्रो ड्रयू मैकइंटायर के साथ मिलकर रोमन रैंस और द उसोस का सामना करेंगे। इससे पहले यह मैच आरके-ब्रो और द उसोस के बीच टैग-टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन के लिए होने वाला था।
It's OFFICIAL for #WMBacklash!#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/hHHTWfymkE
— WWE (@WWE) April 30, 2022
लेकिन रोमन रैंस और ड्रयू मैकइंटायर के दखल देने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इसे एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच बना दिया गया। अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो इस समय रोमन और उनके भाई द उसोस स्मैकडाउन पर हील कैरेक्टर निभा रहे हैं। ऐसे में हम रोमन और द उसोस को इस मैच में धोखा करके जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं।
संभावित विजेता- रोमन रैंस और द उसोस
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें