WWE Wrestlemania Backlash 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई 8 मई को अपना प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी (Wrestlemania Backlash PPV) पेश करने जा रही है। जिसके लिए अब 11 दिन से भी कम का समय बचा है। इस पीपीवी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक तीन चैंपियनशिप मैच और चार नॉन-टाइटल मैच बुक किए गए हैं। जहां हम इस पीपीवी में इन टाइटल्स को अपने हाथ बदलते हुए देख सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) में कौन-से टाइटल्स बदल सकते हैं अपने हाथ।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
रेसलमेनिया बैकलैश में शार्लेट फ्लेयर अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को रोंडा राउजी के खिलाफ एक आई क्वीट मैच में डिफेंड करने वाली हैं। अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले के लिए रोंडा राउजी फैंस की पसंदीदा है।
Charlotte Flair vs Ronda Rousey ‘I Quit’ match CONFIRMED for Backlash
May 8th 🔥 pic.twitter.com/DmTutVChqk
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) April 9, 2022
वहीं बेटऑनलाइन पर जारी किए गए बैटिंग ऑड्स में भी नंबर राउजी के ही पक्ष में हैं। अगर बैटिंग ऑड्स की बात की जाए तो शार्लेट फ्लेयर को +360 (18/5) और रोंडा को -700 (1/7) बैंटिंग ऑड्स प्राप्त हुए हैं। जिसका अर्थ है कि फैंस रोंडा के पक्ष में हैं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: टैग-टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच
वहीं रेसलमेनिया बैकलैश में आरके-ब्रो अपनी रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप को एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच में द उसोस के खिलाफ दाव पर लगाने वाले हैं। अगर इस मैच की बाद की जाए तो आंकड़े द उसोस के पक्ष में हैं।
Which do you want to happen at WrestleMania Backlash?#RKBro #theuso #WrestleManiaBacklash #TagTeam #Unification #TITLE @RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos #WWERaw #wwesmackdown pic.twitter.com/dkgFoyBNoJ
— TWN – Total Wrestling Nation (@TWN4fans) April 25, 2022
बेटऑनलाइन पर जारी किए गए बैटिंग ऑड्स के अनुसार द उसोस रॉ टैग-टीम टाइटल्स पर भी कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें -500 (1/5) और आरके-ब्रो को +300 (3/1) ऑड्स प्राप्त हुए हैं। जिसका अर्थ है कि रेसलमेनिया बैकलैश में द उसोस टैग-टीम यूनिफिकेशन चैंपियन बनने वाले हैं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022:रेसलमेनिया बैकलैश का अपडेटेड मैच कार्ड
- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप आई क्वीट मैच– रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर (C)
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- सोन्या डेविन बनाम बियांका बिलेयर (C)
- टैग-टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच – आरके ब्रो (C) बनाम द उसोस (C)
- कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस
- एज बनाम एजे स्टाइल्स
- बॉबी लैश्ले बनाम ओमोस
- हैप्पी कॉर्बिन बनाम मैडकैप मॉस
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें