WWE Wrestlemania Backlash 2022: रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का सीधा प्रसारण 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर से होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक सात मैचों की घोषणा कर दी गई है। लेकिन इन मैचों के अलावा हम रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी (Wrestlemania Backlash PPV) में कुछ सुपरस्टार्स को डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी करते हुए भी देख सकते हैं तो बिना किसी के देरी के चलिए जानते हैं कौन हैं वो सुपस्टार्स जो इस पे-पर-व्यू से कर सकते हैं अपनी वापसी।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: बेली
बेली को पिछले साल मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले पैर में चोट लगी थी। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से बताया गया था कि वह लगभग नौ महीनों तक इन-रिंग एक्शन से बाहर हो सकती हैं और अब बेली को एक्शन से बाहर हुए नौ महीनों से ज्यादा का समय हो गया है। बेली कई बार अपनी वापसी को भी टीज कर चुकी हैं।
लेकिन अभी तक उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी नहीं की है। ऐसे में हम बेली की रेसलमेनिया बैकलैश में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं। जहां बेली आकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन या फिर रॉ विमेंस चैंपियन का सामना कर सकती हैं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: ब्रॉक लेसनर
रेसलमेनिया 38 में रोमन रैंस के खिलाफ डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ब्रॉक लेसनर को डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर नहीं देखा गया। हालांकि रेसलमेनिया 38 से पहले रेसलमेनिया बैकलैश के लिए ब्रॉक लेसनर को विज्ञापित किया जा रहा था। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें रेसलमेनिया बैकलैश के पोस्टर से हटा दिया गया।
लेकिन लेसनर अभी भी 2 जुलाई को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए विज्ञापित हैं। ऐसे में हम लेसनर की रेसलमेनिया बैकलैश में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लेसनर एक बार फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पीछे जाते हैं या नहीं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो को पिछले 3 हफ्तों से रॉ पर नहीं देखा गया। 3 हफ्ते पहले रे का मुकाबला वीर महान के साथ होने वाला था। लेकिन रे इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो ने वीर का सामना किया।
जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रे एक चिकित्सकीय समस्या के कारण रॉ में उपस्थित होने में असमर्थ हैं। लेकिन हम रेसलमेनिया बैकलैश में रे की वापसी की उम्मीद कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें