WWE WRESTLEMANIA BACKLASH 2022: रोंडा राउजी (Ronda Rousey) स्मैकडाउन के वीमेंस डिवीजन में एक बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) के दौरान अपनी वापसी की और रेसलमेनिया 38 (WRESTLEMANIA 38) के लिए शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुना। लेकिन रेसलमेनिया 38 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट को रीमैच का चैलेंज दिया। लेकिन इस बार रोंडा ने शार्लेट को किसी आम मैच के लिए नहीं बल्कि एक आई क्वीट मैच के लिए चैलेंज किया। जिसे शार्लेट ने तो अस्वीकार कर दिया। लेकिन बाद में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।
The rematch is OFFICIAL! @MsCharlotteWWE defends the #SmackDown Women's Title against @RondaRousey in an "I Quit" Match at #WMBacklash https://t.co/Rv7KVS4f6O pic.twitter.com/v9farvSIG4
— WWE (@WWE) April 9, 2022
लेकिन अब रेसलमेनिया बैकलैश से पहले जारी हुए बैंटिंग ऑड्स के अनुसार रोंडा इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि रोंडा को -635 और शार्लेट को +370 ऑड्स मिले हैं। जिसके अनुसार रोंडा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए दर्शकों पसंदीदा हैं। वहीं इसके अलावा कुछ अन्य मैचों के भी बैटिंग ऑड्स जारी किए गए हैं। जिन्हें आप यहां नीचे देख सकते हैं।
WWE WRESTLEMANIA BACKLASH 2022: अन्य मैचों के लिए जारी किए गए बैटिंग ऑड्स
- डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप आई क्विट मैच
शार्लेट फ्लेयर (चैंपियन) +370 बनाम रोंडा राउजी -635 - सिंगल्स मैच
कोडी रोड्स -345 बनाम सैथ रॉलिन्स +210 - सिंगल्स मैच
एज -137 बनाम एजे स्टाइल्स +110 - सिंगल्स मैच
बॉबी लैश्ले +210 बनाम ओमोस -295
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें