WWE Wrestlemania Backlash 2022: Rk- Bro and Drew Mcintyre vs. The Bloodline के हो सकते हैं ये 3 संभावित अंत, जानिए कौन पड़ सकता है किस पर भारी
WWE Wrestlemania Backlash 2022: रेसलमेनिया बैकलैश कल यानी 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर में होने वाला…

WWE Wrestlemania Backlash 2022: रेसलमेनिया बैकलैश कल यानी 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर में होने वाला है। जिसके लिए अब तक छह मैचों की घोषणा की जा चुकी है।इस पीपीवी के मेन इवेंट की बात की जाए तो रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का अंत द बल्डलाइन बनाम आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर (The Bloodline vs. Rk Bro and Drew Mcintyre) के मैच से होगा। अगर इस मैच के अंत की बात की जाए तो इस मुकाबले को कोई भी टीम जीत सकती है। लेकिन यहां हम आपके लिए इस मैच के उन संभावित अंत को लेकर आए हैं जो इस मुकाबले में देखे जा सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस मैच के संभावित अंत पर एक नजर।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर जीत सकते हैं ये मुकाबला
रेसलमेनिया बैकलैश में होने वाले द बल्डलाइन बनाम आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर के मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले में हम आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर को इस मैच में जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं।
क्योंकि इस अब तक आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर बल्डलाइन पर पूरी तरह से हावी रहे हैं। इसलिए यह मुकाबला आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर के पक्ष में जा सकता है। इसके अलावा इस टीम की जीत का एक और कारण जिसके अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्रयू मैकइंटायर और रोमन रैंस की फ्यूड को आगे बढ़ा सकती है।
It's official! 6-Man tag on deck for WrestleMania Backlash!#SmackDown #WMBacklash pic.twitter.com/GSYAYYrA5d
— WWE on BT Sport (@btsportwwe) April 30, 2022
WWE Wrestlemania Backlash 2022: द बल्डलाइन की हो सकती है इस मैच में क्लीयर जीत
द बल्डलाइन का इस समय पूरे स्मैकडाउन पर राज है और डब्ल्यूडब्ल्यूई रोमन रैंस और द उसोस को इस समय एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में दिखा रही है। ऐसे में रोमन और द उसोस का इस मैच में हारना काफी मुश्किल लगता है।
इसके अलावा बैटिंग ऑड्स भी पूरी तरह से द बल्डलाइन के ही पक्ष में हैं। ऐसे में हम द बल्डलाइन को आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर पर जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं। जिसकी संभावना भी बहुत अधिक है।
WWE Wrestlemania Backlash 2022: सैमी जेन कर सकते हैं द बल्डलाइन की मदद
स्मैकडाउन में पिछले कुछ हफ्तों से सैमी जेन द बल्डलाइन के काफी करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। इस हफ्ते भी सैमी ने पॉल हेमैन को शिंसुके नाकामुरा के बारे में खबर दी थी। जहां सैमी ने पॉल से कहा था कि नाकामुरा की नजर रोमन रैंस पर है।
इसके अलावा स्मैकडाउन पर कुछ समय पहले मैकइंटायर और सैमी जेन की भी फ्यूड देखी गई थी। ऐसे में हम सैमी को इस मुकाबले में दखल देते हुए देख सकते हैं। जहां वह द बल्डलाइन की इस मुकाबले को जीतने में मदद कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें