WWE Wrestlemania Backlash 2022 Results: डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। जिसमें कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली। जिसने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया इन्हीं खास चौंकाने वाले पलों को हम यहां आपके सामने लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी (Wrestlemania Backlash PPV) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Results: रिया रिप्ले हुई एज के ग्रुप में शामिल
.@ArcherOfInfamy can't be out here!#WMBacklash @AJStylesOrg @EdgeRatedR pic.twitter.com/ISrReBeco3
— WWE (@WWE) May 9, 2022
रेसलमेनिया बैकलैश में आज रात एजे स्टाइल्स ने एज का सामना किया। इस पूरे मैच में एजे स्टाइल्स का एज पर दबदबा देखने को मिला। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में एज ने एक बार फिर से अपनी शातिर चाल चली। जहां पहले तो रैंप पर डेमियन प्रीस्ट नजर आए और रिंगसाइड पर काले कपड़ों में एक सख्स नजर आया।
What did we just witness?!?!#WMBacklash @EdgeRatedR @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/BwRs6BEYL6
— WWE (@WWE) May 9, 2022
जिसने टॉप टर्नबकल पर चढ़े एजे स्टाइल्स के हाथ को पकड़कर खींच लिया। जिससे एजे रिंग में गिर गए और फिर एज ने उन्हें क्रॉस फेस लगा दिया। जिससे एजे बेहोश हो गए और एज इस मैच को जीत गए। लेकिन इस मैच के बाद यह काले कपड़ो वाला सख्स रिंग में आया और उसने अपने चेहरे से नकाब हटाया। जिसे देखकर एरिना में बैठी ऑडियंस हैरान रह गई। क्योंकि यह सख्स कोई और नहीं बल्कि रिया रिप्ले थीं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Results: रोंडा राउजी ने आई क्वीट मैच में शार्लेट फ्लेयर को हराकर जीती स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
👀#WMBacklash #IQuitMatch @MsCharlotteWWE @RondaRousey pic.twitter.com/YNR0ZldVws
— WWE (@WWE) May 9, 2022
आज रात रेसलमेनिया बैकलैश में शार्लेट फ्लेयर ने अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को एक आई क्वीट मैच में रोंडा राउजी के खिलाफ डिफेंड किया। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस पूरे मैच में ही शार्लेट फ्लेयर की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।
.@RondaRousey forces @MsCharlotteWWE to scream "I QUIT!" at #WMBacklash! pic.twitter.com/tLwkU79knO
— WWE (@WWE) May 9, 2022
लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रोंडा राउजी ने स्टील चेयर का सहारा लेते हुए शार्लेट फ्लेयर को ऑर्मबार में जकड़ लिया। जिसके बाद शार्लेट को मजबूर होकर आई क्वीट कहना पड़ा और रोंडा इस मैच को जीतकर नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन गईं।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Results: द बल्डलाइन ने दी आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर को मेन इवेंट में मात
.@DMcIntyreWWE is ALL OVER the Undisputed WWE Universal Champion! #WMBacklash @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/QE6Ecl6O07
— WWE (@WWE) May 9, 2022
रेसलमेनिया बैकलैश के मेन इवेंट में आज रात एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच में द बल्डलाइन ने आरके-ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर का सामना किया। जिसमें रोमन रैंस ने रिडल को पिन करते हुए बल्डलाइन को एक शानदार जीत दिलाई।
.@WWERomanReigns drives @DMcIntyreWWE through the announce desk! #WMBacklash @HeymanHustle pic.twitter.com/2iFfPjSOnH
— WWE (@WWE) May 9, 2022
अगर इस मैच की बात करें तो यह एक शानदार मैच था। जहां दोनों ही टीमों की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों रिडल ने जे उसो को टॉप टर्नबकल से एक आरकेओ लगाई। जिसके बाद रोमन ने पीछे से रिडल को एक स्पीयर लगा दिया और उन्हें पिन करते हुए इस सिक्स मैन टैग-टीम मैच को जीत लिया।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें