WWE Wrestlemania Backlash 2022 Matches:डब्ल्यूडब्ल्यूई का अगला पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश है, जो रविवार, 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर से लाइव होगा। इस पे-पर-व्यू के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई तरफ से अब तक दो मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें से एक मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के लिए आई क्विट मैच होगा। जहां शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) अपने टाइटल को रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के खिलाफ डिफेंड करेंगी। वहीं इसके अलावा कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस (Cody Rhodes and Seth Rollins) भी अपने रीमैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इनके अलावा भी कुछ ऐसे मैच हैं जो इस पीपीवी में जोड़े जा सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं उन मैचों पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- AEW News: भारतीय मूल के SATNAM SINGH सिंह ने किया एइडब्ल्यू में अपना डेब्यू, आते के साथ ही किया इस चैंपियन पर अटैक
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Matches: द उसोस बनाम आरके-ब्रो टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच
रेसलमेनिया 38 के फॉल आउट स्मैकडाउन में रोमन रैंस ने द उसोस को आरके-ब्रो के टैग-टीम टाइटल्स हासिल करने का आदेश दिया था। जिसके बाद द उसोस इस हफ्ते रॉ पर उपस्थित हुए थे और उन्होंने आरके-ब्रो को एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन के लिए चैलेंज किया था।
लेकिन रैंडी ने द उसोस स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच एक मैच बुक कर दिया था। जिसमें द उसोस ने जीत हासिल की थी और इस मैच के बाद द उसोस ने रैंडी पर सुपरकिक भी लगा दी। जिसके बाद अब इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया बैकलैश में द उसोस और आरके-ब्रो के बीच में एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक कर सकती है।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Matches: बॉबी लैश्ले बनाम ओमोस
बॉबी लैश्ले ने रेसलमेनिया 38 में ओमोस का सामना किया था। जिसमे उन्हें जीत हासिल हुई थी। लेकिन रेसलमेनिया 38 के बाद हुए रॉ पर ओमोस ने बॉबी को फिर से रीमैच का चैलेंज का दिया था। बॉबी इसका जवाब दे पाते, इससे पहले ही एमवीपी ने उन पर अटैक कर दिया।
जिसके बाद एमवीपी ओमोस से जा मिले। एमवीपी के बॉबी पर अटैक करने और ओमोस के साथ जाकर मिलने से इस स्टोरीलाइन और आगे बढ़ गई है और अब हम ओमोस और बॉबी के बीच रेसलमेनिया बैकलैश में एक रीमैच होते हुए देख सकते हैं। जहां एमवीपी ओमोस के कॉर्नर पर खड़े होकर उनकी जीतने में मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE News: Becky Lynch ने टॉप फीमेल गेम- चेंजर के रूप में नामित होने पर दी अपनी प्रतिक्रिया, यहां देखें ट्वीट
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Matches: फिन बैलर बनाम थ्योरी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच
फिन बैलर इस हफ्ते थ्योरी के खिलाफ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। लेकिन थ्योरी के इस मैच में जीतने की उम्मीद कम है। ऐसे में हम थ्योरी को इस मैच में हारते हुए देख सकते हैं।
जिसके बाद वह गुस्से में आकर बैलर पर अटैक कर सकते हैं और फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई इन दोनों के बीच रेसलमेनिया बैकलैश के लिए यूएस टाइटल का रीमैच बुक कर सकती है। जहां ये दोनों सुपरस्टार एक बार फिर से आपस में भिड़ सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें