WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया बैकलैश की लाइव स्ट्रीमिंग (Wrestlemania Backlash Live Streaming) 8 मई को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में डंकिन डोनट्स सेंटर से होगी। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक सात मैचों की घोषणा की जा चुकी है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं रेसलमेनिया बैकलैश के मैच कार्ड (Wrestlemania Backlash 2022 Match Card) पर एक नजर।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: रेसलमेनिया बैकलैश का अपडेटेड मैच कार्ड
- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप आई क्वीट मैच– रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर (C)
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- सोन्या डेविन बनाम बियांका बिलेयर (C)
- सिक्स मैच टैग-टीम मैच – आरके ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर बनाम द उसोस और रोमन रैंस
- एज बनाम एजे स्टाइल्स (डेमियन प्रीस्ट रहेंगे रिंग साइड से बैन)
- कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस
- बॉबी लैश्ले बनाम ओमोस
- हैप्पी कॉर्बिन बनाम मैडकैप मॉस
Looking good Backlash #WrestleManiaBacklash #SmackDown #WWERaw pic.twitter.com/qn4Xgn1CI4
— Michael Harper (@Michael11692711) May 2, 2022
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: भारत में कैसे देखें रेसलमेनिया बैकलैश की लाइव स्ट्रीमिंग?
रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 8 मई को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 9 मई को होगा। भारत में इस पीपीवी की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
इस शो को दर्शक अंग्रेजी में सोनी टेन 1/एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/एचडी, तमिल और तेलुगू कमेंट्री में सोनी टेन 4/एचडी देख सकते हैं। वेन्यू की बात करें तो यह पीपीवी इवेंट अमेरिका के टेक्सास, डलास के एटी एंड टी स्टेडियम में होगा।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें