WWE Wrestlemania Backlash 2022 Date: रेसलमेनिया 38 (Wrestlemania 38) के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई का अगला पे-पर-व्यू रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) होगा। जो रविवार 8 मई को रोड आइसलैंड, प्रोविडेंस के डंकिन डोनट्स सेंटर में होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस पीपीवी के लिए अब तक दो मैचों का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन अभी रेसलमेनिया बैकलैश के मैच कार्ड (Wrestlemania Backlash Match Card ) में और मैचों का जुड़ना बाकी है। जिसमें से कुछ मैच चैंपियनशिप मैच भी हो सकते हैं।
वहीं अगर इस पीपीवी की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो इस पे-पर-व्यू को यूनाइटेड स्टे्टस ऑफ अमेरिका सहित अन्य जगहों पर भी लाइव देखा जा सकता है। लेकिन भारत में कैसे देखी जा सकती है इस पीपीवी की लाइव स्ट्रीमिंग आइए जानते हैं।
And… @WWERomanReigns 🔒 in the WWE World Champ title at #Wrestlemania
Who do YOU think will be at #WrestlemaniaBacklash on May 8 based on what we witnessed this past weekend?
🎟Secure your seat today: https://t.co/JQ0EKPOd5I pic.twitter.com/lhBjNw4ypZ
— Dunkin Donuts Center (@DunkinDonutsCtr) April 4, 2022
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Date: भारत में कैसे देखें इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग?
रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रविवार, 8 मई 2022 को होगा। वहीं भारतीय फैंस इस शो को सोमवार, 9 मई 2022 को लाइव देख सकते हैं। भारत में इस पीपीवी की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
WWE Wrestlemania Backlash 2022 Date: रेसलमेनिया बैकलैश का अपडेटेड मैच कार्ड
- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप आई क्वीट मैच– रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर (C)
- सिक्स मैन टैग-टीम मैच – आरके ब्रो और ड्रयू मैकइंटायर बनाम द उसोस और रोमन रैंस
- एज बनाम एजे स्टाइल्स (डेमियन प्रीस्ट रहेंगे रिंग साइड से बैन)
- कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस
- बॉबी लैश्ले बनाम ओमोस
- हैप्पी कॉर्बिन बनाम मैडकैप मॉस
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें