WWE Wrestlemania 39: रोमन रैंस (Roman Reigns) को पिछले दो सालों से कोई भी सुपरस्टार वन-ऑन-वन मैच में नहीं हरा सका है। उन्होंने इस साल रेसलमेनिया 38 (Wrestlemania 39) में ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) पर शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद वह अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे भी हैं। जिनके साथ फैंस रोमन को भिड़ते हुए देखना चाहते हैं, जो कोई और नहीं बल्कि द रॉक (The Rock) हैं और इन दोनों के बीच यह मैच रेसलमेनिया 39 में हो सकता है।
इस मैच को लेकर कई दिग्गजों का मानना है कि यह मुकाबला रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे महान मैचों में एक होगा। जिस पर अब बेटऑनलाइन ने भी अपने बेटिंग ऑड्स जारी कर दिए हैं। जिनसे यह पता चलता है कि रैंस इस मुकाबले को जीतने के लिए फैंस के पसंदीदा हैं।
अगर इन बेटऑनलाइन की माने तो द रॉक को +135 (27/20) और रोमन रैंस को -175 (4/7) बैटिंग ऑड्स दिए गए हैं। जिसके अनुसार ट्राइबल चीफ इस मुकाबले को जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
Will The Rock vs. Roman Reigns happen at WrestleMania 39??? #DwayneJohnson #YoungRock pic.twitter.com/OtzLlUxnqc
— YEP! I LIKE WRESTLING® (@yepilw) April 21, 2022
ये भी पढ़ें- WWE Releases 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई कर सकती है और भी सुपरस्टार्स को रिलीज, कंपनी के द्वारा जल्द की जा सकती है घोषणा
WWE Wrestlemania 39: रिंगसाइड न्यूड पहले ही दे चुकी है इस मैच पर अपडेट
वहीं जब भी रोमन रैंस और द रॉक के बीच मैच की बात आती है तो डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसके बारे में कई संकेत दिए हैं। लेकिन रिंगसाइड न्यूज ने विशेष रूप से बताया था कि द रॉक रेसलमेनिया 39 के लिए एक वर्चुअल लॉक हैं। लेकिन अब इसके लिए फैंस को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कंपनी दोनों के बीच फ्यूड को कब बुक करेगी।
जब रोमन रेंस और द रॉक के बीच पहले से ही मैच की बात आती है तो WWE ने कई संकेत दिए हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रिंगसाइड न्यूज ने विशेष रूप से बताया कि द रॉक रैसलमेनिया 39 के लिए एक वर्चुअल लॉक है। लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कंपनी दोनों के बीच फ्यूड को कब बुक करेगी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें