WWE Vengeance Day 2022: The Creed Brothers के डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक जीतने से लेकर Bron Breakker के एनएक्सटी टाइटल रिटने करने तक ये हैं आज के टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या
WWE Vengeance Day 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस (WWE Vengeance Day) डे का सीधा प्रसारण आज डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। जिसमें कई…

WWE Vengeance Day 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस (WWE Vengeance Day) डे का सीधा प्रसारण आज डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और सेगमेंट देखे गए। अगर आज के शो की बात की जाए एनएक्सटी वेंजेंस डे (NXT Vengeance Day) पूरी तरह से एक्शन से भरपूर था। लेकिन आज रात कुछ ऐसे भी मोमेंट्स देखने को मिले। जिनकी शायद फैंस ने कल्पना भी न की हो। ऐसे ही बेहतरीन मोमेंट्स को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं वेंजेंस डे के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE Vengeance Day 2022: पीट डन ने हथियार बंद स्टील केज मैच में टोनी डी’एंजेलो को हराया
The NXT Universe wanted tables… @PeteDunneYxB GAVE THEM TABLES!#WWENXT #VengeanceDay @TonyDangeloWWE pic.twitter.com/UqFPwMx76G
— WWE NXT (@WWENXT) February 16, 2022
आज रात पीट डन ने एक हथियार बंद स्टील केज मैच में टोनी डी’एंजेलो का सामना किया और इस मैच में जीत हासिल की। यह मैच पूरी तरह से एक्शन से भरपूर था। जहां दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर केज के अंदर रखी गई सभी चीजों का इस्तेमाल किया।
What a way to kick off NXT #VengeanceDay! @PeteDunneYxB takes down @TonyDangeloWWE in a chaotic Weaponized Steel Cage Match! #WWENXT pic.twitter.com/GPemaLVt6i
— WWE (@WWE) February 16, 2022
इस मैच के दौरान एक समय तो ऐसा भी आया जब एंजेलो ने डन के हाथों को बांधकर उन पर अटैक किया। लेकिन डन अपने हाथों को खोलने में किसी तरह से कामयाब हुए। मैच के अंतिम क्षणों में पीट डन ने एंजेलो की पीठ पर एक लोहे की रोड से अटैक किया और अपना फिनिशिंग मूव लगाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE Vengeance Day 2022: क्रीड ब्रदर्स ने जीता डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक का फाइनल
#MSK and The #CreedBrothers are putting it all on the line to lift the 🏆! #DustyClassic#WWENXT #VengeanceDay @WesLee_WWE @NashCarterWWE @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe pic.twitter.com/cEX6Rg1BmY
— WWE (@WWE) February 16, 2022
द क्रीड ब्रदर्स ने आज रात डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक के फाइनल में एमएसके का सामना किया। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई और अब वह एनएक्सटी टैग-टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए है। अगर इस मैच की बात की जाए यह तो मैच बहुत ही शानदार रहा। जहां दोनों ही टीमों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
💎💎💎💎#WWENXT #VengeanceDay #DustyClassic @Malcolmvelli @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe pic.twitter.com/lMkWsR9gHM
— WWE NXT (@WWENXT) February 16, 2022
इस मैच में रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह ही एक्शन देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में जब कार्टर रिंग के बाहर एक सुसाइड डाइव लगाने जा रहे थे तो उन्हें जूलियस ने पकड़ लिया और उन्हें वापस अंदर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने कार्टर पर अपने फिनिशिंग मूव स्लाइडिंग क्लॉथलाइन को लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली और डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक कप को जीत लिया।
WWE Vengeance Day 2022: ब्रॉन ब्रेकर ने किया अपना एनएक्सटी टाइटल रिटेन
😮#WWENXT #VengeanceDay @bronbreakkerwwe @EscobarWWE pic.twitter.com/5U77hH950B
— WWE NXT (@WWENXT) February 16, 2022
एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने आज रात सैंटोस एस्कोबार के खिलाफ अपने टाइटल को दाव पर लगाया। यह मैच आज रात का मेन इवेंट मैच था। जिसमें काफी कुछ देखने को मिला। अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो एक समय पर एस्कोबार पूरी तरह से ब्रेकर पर हावी थे। लेकिन ब्रेकर ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की।
😮😮 @HEELZiggler #WWENXT
— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 16, 2022
(via @WWE) pic.twitter.com/PhUNPulPeU
लेकिन तब ही लेगाडो डेल फैंटासमा ने इस मैच में दखल देना शुरू कर दिया। इस मैच के दौरान एलेक्ट्रो लोपेज ने रिंग में जाने की कोशिश की। जिसकी वजह से ब्रेक कर ध्यान भटक गया और तब ही डॉल्फ जिगलर पीछे से रिंग में आए और उन्होंने ब्रेकर को एक सुपरकिक लगा दी। जिसके बाद एस्कोबार ने उन्हें पिन करने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
It's STILL @bronbreakkerwwe's #WWENXT #VengeanceDay pic.twitter.com/f4JTdV3VW2
— WWE (@WWE) February 16, 2022
इसके बाद जिगलर ने फिर से रिंग में वापस जाने की कोशिश की। लेकिन तब ही टॉमासो सिआम्पा ने जिगलर का पैर पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया और जिगलर पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग से दूर ले गए। जिसके बाद ब्रेकर ने अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन करते हुए एस्कोबार को पहले एक स्पीयर और फिर गोरिल्ला प्रेस पावर स्लैम लगाते हैं और उन्हें पिन करते हुए अपने एकएक्सटी टाइटल को सफलता पूर्वक रिटेन कर लेते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें