WWE: Undertaker ने इंस्टाग्राम पर वर्क आउट पोस्ट की शेयर, सुपरस्टार के साथियों ने कहा बहुत पसीना बहा रहे हो भाई
WWE- Undertaker ने इंस्टाग्राम पर वर्क आउट पोस्ट की शेयर, सुपरस्टार के साथियों ने कहा बहुत पसीना बहा रहे हो भाई:प्रो रेसलिंग…

WWE- Undertaker ने इंस्टाग्राम पर वर्क आउट पोस्ट की शेयर, सुपरस्टार के साथियों ने कहा बहुत पसीना बहा रहे हो भाई:प्रो रेसलिंग (Pro Wrestling ) में अंडरटेकर एक ऐसा नाम हैं। जिन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन द डेड मैन (The Dead Man) ने अब आधिकारिक तौर पर प्रो रेसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह अब भी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने वर्क आउट की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसे न केवल उनके फैंस के द्वारा बल्कि कई रेसलरों के द्वारा भी सरहाया गया है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपनी शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने वर्क आउट की कुछ तस्वीरों को बुधवार इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और इन तस्वीरों के साथ एक प्रेरक संदेश भी दिया था। इंस्टाग्राम पर अंडरटेकर की इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह किस तरह से अपने शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं और पसीना बहा रहे हैं।
View this post on Instagram
अंडरटेकर ने अपनी इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि”जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। मेरे लिए खेल खत्म हो सकता है, लेकिन परिश्रम के साथ मेहनत करना कभी खत्म नहीं होता”एक अन्य पोस्ट में, टेकर ने फिटनेस कपड़ो की कंपनी ग्राइंड एथलेटिक्स को “वर्कआउट स्वैग” के लिए धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
अंडरटेकर की इस वर्क आउट पोस्ट पर गॉडफादर और रिकिशी के साथ टेकर के साथी बोन स्ट्रीट क्रू के सदस्यों ने उत्साहजनक मैसेज के साथ इस पोस्ट का जवाब दिया। जिसमें द गॉडफादर ने लिखा है कि, “टाइट लग रहा हो भाई।” वहीं एइडब्ल्यू स्टार रिकी स्टार्क्स ने भी 56 वर्षीय अंडरटेकर की इस हलचल की सराहना की है। उन्होंने लिखा, “हमेशा परिश्रम के साथ मेहनत करता बड़ा आदमी।”