WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम रॉ में किया गया बहुत बड़ा बदलाव, Rey Mysterio की जगह लेगा अब ये सुपरस्टार

WWE Survivor Series 2021- सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम रॉ में किया गया बहुत बड़ा बदलाव, Rey Mysterio की जगह लेगा…

WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम रॉ में किया गया बहुत बड़ा बदलाव, Rey Mysterio की जगह लेगा अब ये सुपरस्टार
WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम रॉ में किया गया बहुत बड़ा बदलाव, Rey Mysterio की जगह लेगा अब ये सुपरस्टार

WWE Survivor Series 2021- सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम रॉ में किया गया बहुत बड़ा बदलाव, Rey Mysterio की जगह लेगा अब ये सुपरस्टार: सर्वाइवर सीरीज के लिए चुनी गई मेंस टीम रॉ से डोमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के बाद अब उनके पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को भी बाहर कर दिया गया है। इस बात की घोषणा आज रात मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर मेन इवेंट के बाद एडम पीयर्स (Adam Pearce) के द्वारा की गई थी। पीयर्स ने आज रात बॉबी लैश्ले और रे मिस्टीरियो के मैच के बाद इस बात ऐलान किया कि रे अब टीम रॉ का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह अब ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory ) टीम रॉ का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें- WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज में Damian Priest करेंगे Shinsuke Nakamura का सामना, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया दोनों के बीच मैच ऑफिशियल

WWE Survivor Series 2021: ऑस्टिन थ्योरी को मिली टीम रॉ में रे मिस्टीरियो की जगह
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के आज रात के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो ने ऑल-माइटी बॉबी लैश्ले का सामना करना किया। इस मैच में रे के काफी जबरदस्त मूव्स तो देखने को मिले, लेकिन ज्यादातर इस मैच में बॉबी का ही दबदबा दिखाई दिया। मैच के अंतिम क्षणों में भी रे ने बॉबी को टक्कर देने की कोशिश की। लेकिन ऑल-माइटी के द्वारा हार्ट लॉक में जकड़े जाने के बाद रे के पास सबमिट करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।

रे न केवल आज मैच हारे बल्कि आज रात गेनब्रिज, फील्डहाउस में इंडियानापोलिस इंडियाना में जो रे के साथ हुआ, उससे न केवल रे और डोमिनिक बल्कि एरिना में बैठे सभी लोग हैरान हो गए। इस मैच के खत्म होने के बाद एडम पीयर्स ने रैंप पर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें टीम रॉ और रे मिस्टीरियो की परवाह है। इसलिए उन्होंने टीम रॉ में रे की जगह किसी और को लेने का फैसला किया है।

जिसे सुनकर रे के साथ-साथ डोमिनिक भी हैरान हो गए। जो रिंग में अपने घायल पिता के साथ थे। जब डोमिनिक का ध्यान पीयर्स की तरफ था, तब ही ऑस्टिन थ्योरी पीछे से आए और उन्होंने डोमिनिक पर हमला कर दिया। इसके बाद थ्योरी ने पिता और पुत्र के साथ अपनी सेल्फी भी ली। जिसके बाद पीयर्स एक बार फिर से बाहर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें ऑस्टिन थ्योरी का स्टाइल पसंद है और उन्हें रे मिस्टीरियो की जगह रिप्लेस किया जाता है।

ये भी पढ़ें- WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज में Riddle और Randy Orton करेंगे The Usos का सामना, रॉ और स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस के बीच मैच हुआ ऑफिशियल

WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के लिए नई टीम रॉ के सुपरस्टार

सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ की तरफ से चुने गए सुपरस्टार्स

फिन बैलर
केविन ओवंस
सैथ रोलिंस
ऑस्टिन थ्योरी
बॉबी लैश्ले

Share This: