WWE Summerslam 2021 Matches: इस पीपीवी इवेंट में The Usos करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल

WWE Summerslam 2021 Matches- इस पीपीवी इवेंट में The Usos करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल: डब्ल्यूडब्ल्यूई…

WWE Summerslam 2021 Matches: इस पीपीवी इवेंट में The Usos करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल
WWE Summerslam 2021 Matches: इस पीपीवी इवेंट में The Usos करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल

WWE Summerslam 2021 Matches- इस पीपीवी इवेंट में The Usos करेंगे इनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने समरस्लैम पीपीवी के लिए एक और टाइटल मैच की घोषणा कर दी है। जिसमे द उसोस (The Usos) अपने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को द उसोस अपने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को रे मिस्टीरियो और डोमिनिक मिस्टीरियो (Rey Mysterio and Dominik Mysterio) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह मैच मनी इन द बैंक किक ऑफ शो का रीमैच होगा। इस मैच की घोषणा आज डब्ल्यूडबल्यूई के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई थी।

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर द उसोस और द मिस्टीरियो की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि,#SummerSlam में पारिवारिक युद्ध तब शुरू होता है जब @WWEUsos @reymysterio और @DomMysterio35 के खिलाफ अपनी #SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करते हैं।”

द उसोस और मिस्टीरियो के बीच की दुश्मनी मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले ही शुरू हो गई थी और इस पे-पर-व्यू के बाद इन दोनों टीमों की दुश्मनी और भी ज्यादा बढ़ गई। स्मैकडाउन में दो हफ्तों से मिस्टीरियो और द उसोस के बीच सिंग्लस मैच देखने को मिल रहा है। दो हफ्ते पहले जिमी उसो ने डोमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया था। जहां उन्होंने जे उसो की मदद से डोमिनिक पर जीत हासिल की थी।

वहीं पिछले हफ्ते जिमी उसो का मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ हुआ था। जहां डोमिनिक की मदद से रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने जीत हासिल की थी। मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद द उसोस का यह पहला टाइटल डिफेंड मैच होगा। जहां उन्हें एक बार फिर से अपने पुराने दुश्मनों का सामना करना होगा। वहीं मिस्टीरियो के पास एक और मौका होगा जब वह इस टैग टीम टाइटल को अपने नाम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE News: Roman Reigns बने सुपरस्टार ऑफ द हाफ ईयर Drew Macintyre को भी मिला ये सम्मान , यहां देखें WWE The Bumpy अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

WWE Summerslam 2021 Matches: समरस्लैम पीपीवी के लिए घोषित हुए मैच

यूनिवर्सल चैंपियनशिप – रोमन रैंस vs जॉन सीना
डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप- गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले
रॉ विमेंस चैंपियनशिप- निक्की ए.एस.एच vs शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ले
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप- द उसोस vs द मिस्टीरियो

 

 

 

 

Share This: