WWE SmackDown: Sasha Banks and Naomi Suspend: साशा बैंक्स और नाओमी (Sasha Banks and Naomi) इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) से वॉकआउट करने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इन दोनों विमेंस सुपरस्टार्स की इस हरकत ने विमेंस टैग-टीम डिवीजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। लेकिन अब साशा और नाओमी के बारे में एक नई अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई ने दोनों को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
WWE SmackDown: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया साशा बैंक्स और नाओमी को सस्पेंड
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में स्मैकडाउन के कमेंटेटर माइकल कोल ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई से वॉकआउट के कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई ने साशा बैंक्स और नाओमी को अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अब आने वाले हफ्तों में एक विमेंस टैग-टीम टूर्नामेंट भी होगा। जिसमें नई विमेंस टैग-टीम चैंपियंस का फैसला किया जाएगा।
Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions. pic.twitter.com/8xhJe0l5bV
— WWE (@WWE) May 21, 2022
इस घोषणा के साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई और पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन के बीच तनावपूर्ण स्थिति ने नए मोड़ ले लिए हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के साशा बैंक्स और नाओमी को सस्पेंड करने के फैसले से कई फैंस नाखुश भी हैं और इसके साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई फैंस ने साशा बैंक्स और नाओमी का समर्थन भी किया है। जो अब डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर हो गई हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने फिलहाल दोनों फीमेल सुपरस्टार्स को सस्पेंड किया है। लेकिन उन्हें अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिलीज नहीं किया है। इसलिए अपने निलंबन से हटने के बाद फैंस फिर से दोनों को डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करते हुए देख सकते हैं। वहीं इसके अलावा अपने निलंबन पर साशा बैंक्स और नाओमी की अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: Adam Pearce ने लगाया Sonya Deville पर जुर्माना, इस हफ्ते रॉ पर पूर्व अथॉरिटी फिगर ने मारा था रेफरी को थप्पड़
WWE SmackDown: डब्ल्यूडब्ल्यूई आने वाली हफ्तों में करेगी एक विमेंस टैग टीम टूर्नामेंट आयोजित
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक विमेंस टैग-टीम टूर्नामेंट की घोषणा की गई है। इससे पहले साशा बैंक्स और नाओमी ने वॉकआउट करने से पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई के हेड ऑफ टैलेंट रिलेशन को अपने टैग-टीम टाइटल्स सौंप दिए थे।
वर्तमान में टैग टीम टाइटल्स पर अब किसी का कब्जा नही है और अब जल्द ही दोनों ब्रांड्स की सुपरस्टार्स भविष्य के टैग टीम चैंपियंस बनने के लिए एक टूर्नामेंट में मुकाबला करेंगी। जिसमें डौड्रॉप, निक्की ए.एस.एच, शायना बॉस्जलर और नताल्या जैसी सुपरस्टार्स शामिल होंगी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें