WWE Smackdown- ये हैं Brock Lesnar के 2021 के सबसे यादगार मोमेंट्स, जानिए कैसा रहा ‘द बीस्ट इनकार्नेट’ का डब्ल्यूडब्ल्यूई में इस साल का सफर: द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लेसनर (The Beast Incarnate Brock Lesnar) ने इस साल समरस्लैम पीपीवी इवेंट (Summerslam PPV Event) से डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी शानदार वापसी की। ब्रॉक जो हमेशा से डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक हील सुपरस्टार के रूप में दिखे हैं, उन्होंने इस बार एक बेबीफेस के रूप में अपनी वापसी की। जिसे फैंस के द्वारा भी खुब सहराया जा रहा है। यहां हम ब्रॉक के साल 2021 के 3 सबसे यादगार पलों के साथ आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं ब्रॉक लेसनर के इस साल के टॉप 3 मोमेंट्स।
WWE Smackdown: समरस्लैम में ब्रॉक की वापसी (21 अगस्त, 2021)
द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लेसनर ने अगस्त 2021 में नेवादा, लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम में 50,000 से अधिक दर्शकों के सामने अपनी चौंकाने वाली वापसी की। ब्रॉक ने अपनी यह वापसी उस समय की जब रोमन रैंस जॉन सीना को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर जश्न मना रहे थे।
The #SummerSlam returns of @BrockLesnar and @BeckyLynchWWE have the WWE Universe buzzing! #WWENow pic.twitter.com/tw3ndkBS2G
— WWE (@WWE) August 26, 2021
इस मैच के खत्म होने के बाद ही अचानक से ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का म्यूजिक हिट हुआ। जिसे सुनकर ऑडियंस पूरी तरह से चौंक गई। ब्रॉक अपने इस रिटर्न के बाद सीधे रोमन रैंस के सामने चले गए। जिसके बाद रोमन रिंग छोड़कर तुरंत ही वहां से चले गए।
WWE Smackdown: क्राउन ज्वेल में रोमन रैंस और ब्रॉक लेसनर का मुकाबला (21 अक्टूबर 2021)
समरस्लैम के बाद क्राउन ज्वेल में रोमन रैंस और ब्रॉक लेसनर का मुकाबला निर्धारित किया गया। यह इस पीपीवी का मेन इवेंट था। जिसमें ब्रॉक रोमन पर पूरी तरह से हावी थे। मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब पॉल हेमैन ने ब्रॉक और रोमन के बीच में यूनिवर्सल टाइटल को फेंक दिया था।
The Head of the Table may be in trouble!#WWECrownJewel @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/SFnwQtjGE3
— WWE (@WWE) October 21, 2021
जिसे ब्रॉक रोमन से छीनने में कामयाब हो गए थे। लेकिन इसी बीच द उसोस ने मैच में दखल दे दिया और जिमी और जे दोनों ने ब्रॉक पर सुपरकिक लगा दी और तब ही रोमन ने ब्रॉक पर यूनिवर्सल टाइटल से अटैक कर दिया। जिसकी वजह से ब्रॉक को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस पूरे ही मैच में ब्रॉक की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही और इस मैच को हारने के बाद भी ऑडियंस ब्रॉक के नाम के नारे लगा रही थी।
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई Kevin Owens को रोकने में रही कामयाब, ‘प्राइज फाइटर’ ने की कंपनी के साथ कई सालों की डील साइन
WWE Smackdown: ब्रॉक लैसनर का सस्पेंड होना (स्मैकडाउन, 22 अक्टूबर 2021)
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के क्राउन ज्वेल फॉलआउट एडिशन में ब्रॉक लेसनर को काफी गुस्से में देखा गया। क्योंकि क्राउन ज्वेल में जो कुछ भी हुआ था, उससे ब्रॉक काफी नाराज थे। 22 अक्टूबर को हुए इस स्मैकडाउन के शो में ब्रॉक एक बार फिर से वही पुराना वाला रूप दिखाई दिया। जहां उन्होंने पहले तो द बल्डलाइन पर बुरी तरह से हमला किया।
Suspended, you say? ?#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/CsupwfpbCS
— WWE (@WWE) October 23, 2021
उसके बाद उन्होंने अपने रास्ते में आने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी,कैमरामैन और प्रोडक्शन टीम के भी एक व्यक्ति पर अटैक कर दिया। ब्रॉक के इस हमले के बाद एडम पीयर्स ने ब्रॉक को अनिश्चितकाल के निलंबित कर दिया था। लेकिन इसके ब्रॉक ने पीयर्स को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी रिंग के अंदर दो F5s लगा दी।