WWE Smackdown: Nia jax and Shayna Baszler ने गवाएं अपने टाइटल्स, ये बनीं नई विमेंस टैग टीम चैंपियन्स
WWE Smackdown- Nia jax and Shayna Baszler ने गवाएं अपने टाइटल्स, ये बनीं नई विमेंस टैग टीम चैंपियन्स:डब्ल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन में आज निया…

WWE Smackdown- Nia jax and Shayna Baszler ने गवाएं अपने टाइटल्स, ये बनीं नई विमेंस टैग टीम चैंपियन्स:डब्ल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन में आज निया जैक्स और शायना बास्जलर ने अपने टैग टीम टाइटल्स को टमिना और नताल्या (Tamina And Natalya) के साथ डिफेंड किया। यह मैच काफी शानदार रहा। जहां दोनों ही टैग टीम ने अपनी जबरदस्च परफॉर्मेंस दी। लेकिन निया और शायना अपने इस टाइटल को बचाने में कामयाब नहीं रहीं और वह अपने टैग टीम टाइटल्स (Tag Team Titles) को हार गई।
इस मैच में निया और शायना के हारने के बाद अब टमिना और नताल्या अब नहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गई हैं। इस मैच की शुरुआत में निया ने टमिना पर अपनी पकड़ बनाकर रखी थी। लेकिन टमिना नताल्या को टैग करने में कामयाब रहीं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब टमिना और निया दोनों ही रिंग के बाहर चली गई।
Representing two of @WWE’s biggest dynasties, both @NatbyNature and @TaminaSnuka are title-takers and HISTORY-MAKERS! Congratulations to the NEW #WWE Women’s Tag Team Champions! #Smackdown pic.twitter.com/kC5YF0LYoX
— Triple H (@TripleH) May 15, 2021
जिसके बाद निया ने टमिना को बैरिकेड पर धक्का दे दिया। जिसके बाद टमिना बुरी तरह से घायल हो गईं।इसके बाद नताल्या अकेली ही निया और शायना का मुकाबला कर रही थीं। लेकिन टमिना हिम्मत करके रिंग में आईं। जिसके बाद नताल्या ने उन्हें टैग किया। इसके बाद ऑफिशियली टमिना और शायना रिंग के अंदर थीं।
जहां रिंग साइड पर टमिना को ले जाकर शायना उनके ऊपर हमला करने लगी। लेकिन टमिना ने शायना को धक्का दे दिया।जिसके बाद शायना रिंग में गिर पड़ीं। इसके बाद शायना ने निया को टैग कर दिया और रिंग के बाहर नताल्या और शायना लड़ने लगे। इसके बाद नताल्या को निया ने एक समोन ड्रॉप लगा दिया।
लेकिन टमिना ने उसी समय निया के ऊपर स्पलैश कर दिया और निया को पिन कर दिया। जिसके बाद रेफरी ने टमिना और नताल्या को न्यू विमेंस टैग टीम चैंपियन घोषित कर दिया।आपको बता दें कि नताल्या और टमिना की टैग टीम पहली बार विमेंस चैंपियन बनी है।