WWE Smackdown: Sheamus की इन-रिंग वापसी का हुआ ऐलान, जानिए कौन है वो सुपरस्टार जिससे होगा सेल्टिक वॉरियर का मुकाबला

WWE Smackdown- Sheamus की इन-रिंग वापसी का हुआ ऐलान, जानिए कौन है वो सुपरस्टार जिससे होगा सेल्टिक वॉरियर का मुकाबला: पूर्व वर्ल्ड…

WWE Smackdown: Sheamus की इन-रिंग वापसी का हुआ ऐलान, जानिए कौन है वो सुपरस्टार जिससे होगा सेल्टिक वॉरियर का मुकाबला
WWE Smackdown: Sheamus की इन-रिंग वापसी का हुआ ऐलान, जानिए कौन है वो सुपरस्टार जिससे होगा सेल्टिक वॉरियर का मुकाबला

WWE Smackdown- Sheamus की इन-रिंग वापसी का हुआ ऐलान, जानिए कौन है वो सुपरस्टार जिससे होगा सेल्टिक वॉरियर का मुकाबला: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सेल्टिक वॉरियर शेमस (The Celtic Warrior Sheamus) इस हफ्ते रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शेमस इस हफ्ते होने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई के यूके टूर (WWE UK Tour) से अपनी रिंग वापसी करेंगे। जो सितंबर में हुई उनकी नाक की दूसरी सर्जरी के बाद की पहली इन रिंग उपस्थिति होगी।

सेल्टिक वॉरियर ने पिछले महीने डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्राफ्ट के दौरान रॉ से स्मैकडाउन में अपनी जगह बनाई थी। रॉ पर शेमस वह सुपरस्टार थे जिन्होंने अगस्त तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने पास रखा था और डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्राफ्ट के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव टूर के लिए उनकी इन-रिंग वापसी की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Live Streaming Details: इस हफ्ते रॉ पर होगी ये चैंपियनशिप डिफेंड, जानिए भारत में कैसे देखें इस शो को लाइव

WWE Smackdown: शेमस मई के बाद से ही अपनी टूटी नाक की परेशानी से जूझ रहे थे
मंडे नाइट रॉ के 31 मई के एडिशन में हम्बर्टो कैरिलो के साथ मैच के दौरान कैरिल्लो की दाहिनी कोहनी सेल्टिक वॉरियर की नाक पर लग थी। जिसकी वजह से उनकी नाक टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने पहली बार जून में अपनी टूटी नाक की सर्जरी कराई और जुलाई में फिर से रिंग में वापसी की।

लेकिन मंडे नाइट रॉ के 20 सितंबर के एडिशन में जेफ हार्डी के खिलाफ एक मैच के दौरान उनकी नाक की यह चोट फिर बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें एक और सर्जरी से गुजरना पड़ा। शेमस का आखिरी मैच मंडे नाइट रॉ के 7 सितंबर के संस्करण में हुआ था। जहां उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट से नो-डिस्क्वालिफिकेशन मैच में फाइट की थी, लेकिन वह अपने टाइटल को फिर से प्राप्त करने के अपने प्रयास में असफल रहे थे।

अंग्रेजी में भी पढ़ें- WWE Smackdown: Former World Champion set for an in-ring return this week, Check who

WWE Smackdown: यूके टूर के दौरान शेमस का सामना फिन बैलर से होगा
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन 7 नवंबर से 10 नवंबर तक यूके टूर के दौरान लगातार चार दिनों तक फिन बैलर का सामना करेंगे। नीचे डब्ल्यूडब्ल्यूई के यूके टूर का पूरा कार्यक्रम दिया गया है।

  • द ब्राइटन सेंटर, ब्राइटन – 3 नवंबर
  • यूटिलिटा एरिना, शेफील्ड – नवंबर 4
  • यूटिलिटा एरिना, बर्मिंघम – नवंबर 5
  • एसएसई एरिना, लंदन – नवंबर 6
  • एम एंड एस बैंक एरिना, लिवरपूल – 7 नवंबर
  • फर्स्ट डायरेक्ट एरिना, लीड्स – नवंबर 8
  • मोटरपॉइंट एरिना, नॉटिंघम – 9 नवंबर
  • एओ एरिना, मैनचेस्टर – 10 नवंबर
Share This: