WWE Smackdown Preview: Roman Reigns करेंगे इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में वापसी, जानिए कब हुई थी ट्राइबल चीफ के रिर्टन की घोषणा
WWE Smackdown Preview- Roman Reigns करेंगे इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में वापसी, जानिए कब हुई थी ट्राइबल चीफ के रिर्टन की…

WWE Smackdown Preview- Roman Reigns करेंगे इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में वापसी, जानिए कब हुई थी ट्राइबल चीफ के रिर्टन की घोषणा: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Universal Champion Roman Reigns) इस हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) में वापसी करने वाले हैं। पिछले हफ्ते सैमी जेन (Sami Zayn) के साथ इन-रिंग सेगमेंट के दौरान रोमन के विशेष वकील पॉल हेमैन (Paul Heyman) ने बताया कि वह आज रात के शो में उपस्थित नहीं हैं क्योंकि उन्होंने एक हफ्ते की छुट्टी ली है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी इवेंट में रैंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लेसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले को पिछले हफ्ते उस समय ऑफिशियल कर दिया गया था जब रोमन रैंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैमी जेन को एक आसान मात दी थी।
ये भी पढ़ें- WWE Day 1: Migos बनेंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 का हिस्सा, रैपर्स कराएंगे इस पीपीवी में अपनी स्पेशल उपस्थिति दर्ज
WWE Smackdown Preview: अगले हफ्ते रोमन रैंस करेंगे स्मैकडाउन में वापसी
आज रात के स्मैकडाउन की शुरुआत सैमी जेन ने की, जिन्होंने दो चिकित्सकीय सहायकों के साथ व्हीलचेयर पर रिंग में प्रवेश किया। जिन्होंने अपने बाएं पैर और गर्दन में ब्रेस पहन रखा था। सैमी के इस सेगमेंट को आज रात पहले पॉल हेमैन ने बाधित किया। जिन्होंने रिंग में आकर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित करना शुरू कर दिया।
.@WWERomanReigns returns NEXT FRIDAY on #SmackDown! @HeymanHustle pic.twitter.com/gv1QAbvXPu
— WWE (@WWE) December 11, 2021
जिन्हें सैमी ने चुक कराने की कोशिश की। लेकिन हेमैन नहीं रुके। जिसके बाद सैमी व्हीलचेयर से खड़े हो गए और उन्होंन हेमैन से कहा कि वह जानते हैं कि रोमन रैंस आज रात यहां नहीं हैं और वह घायल होने के बावजूद उनका सिर चीरने में सक्षम है और कोई भी उन्हें बचाने यहां नहीं आएगा।
इसी सेगमेंट के दौरान हेमैन ने शो में रैंस की अनुपस्थिति की पुष्टि की और स्मैकडाउन के मेन इवेंट के ठीक बाद यह पता चला कि रोमन रैंस अगले हफ्ते के शो में दिखाई देंगे।
WWE Smackdown Preview: अगले हफ्ते के लिए नहीं की गई किसी सेगमेंट या मैच की घोषणा
रोमन रैंस की वापसी के अलावा शिकागो में आयोजित होने वाले अगले हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए किसी अन्य मुकाबले या सेगमेंट की घोषणा नहीं की गई है। ब्रॉक लेसनर की अपेक्षित है और हम रोमन रैंस और ब्रॉक लेसनर के बीच अगले हफ्ते कोई सेगमेंट देख सकते हैं।