WWE Smackdown- Ricochet vs. Gunther: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के लिए कई जबरदस्त मैचों और सेगमेंटों का ऐलान किया गया है। इन्हीं में से एक मैच है रिकोशे बनाम गंथर के बीच होने वाला इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच (Intercontinental Championship Match), जिसके संभावित परिणामों को लेकर हम यहां आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं रिकोशे और गंथर के बीच होने वाले इस मुकाबले के संभावित अंत पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE Smackdown: क्या कल रात Charlotte Flair करने जा रही हैं स्मैकडाउन में वापसी? देखें ये रिपोर्ट
WWE Smackdown: रिकोशे कर सकते हैं सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड
इंटरकांटिनेंटल चैंपियन रिकोशे ने अब तक स्मैकडाउन में अपने इस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। लेकिन इस बार उनका मुकाबला गंथर के साथ होने वाला है। जो अभी तक किसी भी मैच में नहीं हारे हैं।
अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो हमें इस मैच में रिकोशे एक बार फिर से अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि वह इस समय स्मैकडाउन के टॉप बेबीफेस में से एक माने जाते हैं।
Tomorrow! #SmackDown#GUNTHER #KAISER https://t.co/3pTS2nXxAf
— 𝐋𝐮𝐝𝐰𝐢𝐠 𝐊𝐚𝐢𝐬𝐞𝐫 (@wwe_kaiser) June 9, 2022
WWE Smackdown: गंथर बन सकते हैं नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन
रिकोशे बनाम गंथर के बीच होने वाले इस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हम गंथर को रिकोशे पर जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं और उन्हें अपने करियर में पहली इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप हासिल करते हुए देख सकते हैं।
जिसकी संभावना भी बहुत अधिक है। क्योंकि गंथर ने अभी तक किसी सिंगल मैच में हार का सामना नहीं किया है और ऐसे में उनकी जीत और चैंपियन बनने की उम्मीद कहीं अधिक है।
WWE Smackdown: लुडविग कैसर की वजह से यह मैच हो सकता है डिस्क्वालिफाई
अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में हम लुडविग कैसर को दखल देते हुए भी देख सकते हैं। जहां वह रिंग के बाहर से रिकोशे पर अटैक करते हुए नजर आ सकते हैं और रेफरी इसे देख सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो रेफरी के द्वारा इस मैच को डिस्क्वालिफाई भी किया जा सकता है। जिसकी वजह से गंथर इस मैच को हार सकते हैं और रिकोशे अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें